मंत्री श्री सारंग ने पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का फीता काटकर शुभारंभ किया।
युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश के 55 जिलों में पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरूआत हुई- मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
विदिशा:-सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज शासकीय महाविद्यालय विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रधानमंत्री काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ फीता काटकर किया। मंत्री श्री सारंग ने आज विदिशा के गुरारिया हवेली काला पाठा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय विदिशा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता की है। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक मुकेश टंडन सहित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया।
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शिक्षा का सर्वाेच्च स्थान है। देश में हर बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसी उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए गए हैं जिनका राज्यों द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मप्र देश का पहला राज्य है जहां मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृ भाषा हिन्दी में कराई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा के उपक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं को रेखांकित करते हुए मंत्री श्री सारंग ने कहा कि देश को स्बावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 2020 से नवीन शिक्षा नीति प्रारंभ की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव ने शिक्षा के उन्नयन का कार्य किया है। आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सीएम राईज स्कूल संचालित हो रहे हैं इन स्कूलों में प्रायवेट स्कूलों जैसी सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी शिक्षा बच्चों को प्रदान की जा रही है। इसी तर्ज पर आज पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरूआत की गई है। युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश के 55 जिलों में पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। योजनाएं चलाई जा रही हैं मजदूर, किसान, गरीब, महिलाओं, विद्याथियों सभी को अग्रसर करने के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरूआत के लिए सभी को बधाई दी।
विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसी कड़ी के तहत आज पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरूआत की गई है। युवाजनों को बेहतर शिक्षा मिलेगी ताकि हमारा देश हर क्षेत्र में युवाओं के सशक्त होने से शक्तिशाली और समृद्धशील बनेगा। हमारा देश 2047 तक दुनिया का सबसे ताकतवर देश बने इसके लिए गांव, शहर के युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं और युवाओं को पूरी सुख-सुविधाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि हमारे प्रदेश के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सकें।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र रघुवंशी ने अध्यक्षीय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की अध्यापिका डाॅ. विनीता वाजपेयी ने तथा आगंतुकों के प्रति आभार महाविद्यालय के स्पोर्टस ऑफिसर डाॅ. अजय सिंह हजारी ने व्यक्त किया।
पौधरोपण-
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी सहभागिता निभाई है। उन्होंने यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत स्वयं अपने हाथों से पौधा लगाया।
वर्चुअली कार्यक्रम-
भारत सरकार के सहकारिता, गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के द्वारा इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 55 जिलों में पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ वर्चुअल रूप से किया गया है। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन सहकारिता, खेल युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक मुकेश टंडन सहित अन्य अतिथियों व छात्र-छात्राओं ने देखा और सुना है।
बस सेवा शुरू, मंत्री श्री सारंग ने दिखाई हरी झंडी
सहकारिता, खेल युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पीएम काॅलेज ऑफ़ एक्सीलेंस विदिशा के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुए बस वाहन सेवा का भी शुभारंभ किया है। मंत्री श्री सारंग, विधायक मुकेश टंडन ने बस को हरी झंडी दिखाकर बस सेवा की शुरूआत की है।