जन-जन को साक्षर करने का कार्य करने को लेकर नटेरन विकासखंड के अधिकारी विभागीय कर्मचारियों की बैठक संपन्न।
विदिशा:-विकासखंड नटेरन में एक दिवसीय नवभारत उल्लास साक्षरता के सफल संचालन के लिए B . E. O.राकेश सेन एवं बीआरसी मुकेश शर्मा के संरक्षण में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के सह. समन्वयक, जन शिक्षक एवं संकुल प्रचार्यो ने प्रशिक्षण में भाग लिया। MDM प्रभारी ईश्वर प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहे।विकास खण्ड सह. समन्वय हेमंत सिंह नरवरिया द्वारा बताया गया की हमारे संपूर्ण भारत में भारत सरकार द्वारा नवभारत उल्लास कार्यक्रम का आयोजन 2020 से संचालित है जो की 2027 तक संपूर्ण भारत को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है हमारे विकासखंड में सितम्बर 2024 की परीक्षामें 10000का लक्ष्य रखा गया है हमारे ग्रामों के साक्षर युवा निशुल्क इस कार्यक्रम में अक्षर साथी के रूप में कार्य कर रहे हैं।