कार्यकर्ता का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता _ विधायक मीणा।

 कार्यकर्ता का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता _ विधायक मीणा।

नटेरन:-आज भाजपा मंडल नटेरन की कामकाजी बैठक श्री कृष्ण विद्यासागर स्कूल नटेरन मैं रखी गई मैं रखी गई जिसमें मुख्य रूप से शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा उपस्थित रहे बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी द्वारा विधायक एवं मंशाशीन सभी अतिथियों का हार फूल माला से स्वागत किया बैठक के दौरान विधायक मीणा ने आगामी संघठन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया एवं उन्होंने कहा की कार्यकर्ता का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता है 

शक्ति केंद्र के सभी प्रभारी शक्ति केदो के सम्मेलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहें एवं बूथ पर निवासरथ सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित करके बैठक करें शासन की योजनाओं के बारे में बताएं एवं बूथ येंजेंटों का सम्मान करें 

आगामी 20 जुलाई को हमारी नवनियुक्त संसद का आगमन शमशाबाद हो रहा है सभी मतदान केंद्रों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शमशाबाद पहुंचे !

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बैठक के दौरान इफको द्वारा सभी बूथ के कार्यकर्ताओं को एक एक नीम का पेड़ विधायक मीणा द्वारा वितरित किया गया बही विद्यालय परिसर में भी पौधे रोपे गए 

बैठक के दौरान विधायक मीणा ने  लोकसभा चुनाव में शमशाबाद विधासभा की एतिहासिक जीत की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी 

बैठक का आभार संग्राम सिंह ने व्यक्त किया 

इस अवसर पर _पूर्व मंडल अध्यक्ष  दिनेश श्रीवास्तव मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी राजेश धाकड़   बहादुर सिंह दांगी घासीराम रघुवंशी भागीरथ सिंह रघुवंशी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी सुशील जैन धीरज सिंह  संग्राम सिंह रघुवंशी निरंजन सिंह अरुण रघुवंशी कमलेश मालवीय संजय चौकसे अंशूज शर्मा अरविंद अहिरवार संजय रघुवंशी अमित रघुवंशी  नीलम रघुवंशी अजय शर्मा  गोविंद कुशवाह दिमान कुशवाह घनश्याम शर्मा कल्याण सिंह अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post