सिलौंडी जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री और सासंद वी डी शर्मा से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि की मांग की।

 सिलौंडी जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री और सासंद वी डी शर्मा से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि की मांग की।

उमरियापान:-राजनीत के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहकर जन जन की समस्याओं मैं हमेशा मदत के लिए तैयार रहने व ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र की हर समस्या को उच्च स्तर तक लेजाकर उसका निदान करवाने की हर संभव कोशिश करने वाले जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए पीड़ितों से राहत शिविरों में जाकर मुलाक़ात की एवं बाढ़ ग्रस्त सभी ग्रामों का भ्रमण किया। तथा बाढ़ से हुई छती को देखकर भावुक हुए जिलापंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने राजधानी जाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी डी शर्मा से मुलाकात कर तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में अति वर्षा के कारण आयी बाढ़ से हुई छती के बारे मैं अवगत कराते हुए कहा की, हमारे ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अनेकों गाँव जैसे पान उमरिया, घुघुरी, घुघरा, छोटा कछारगाँव, पोंड़ी खुर्द, सिलौड़ी, नेगेईं, आतरसूमा, घाना, सुनारखेड़ा, लालपुर, आदि अनेकों गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।तथा अपूरणीय क्षती हुई है।जिसपर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में आर्थिक मदत एवं अस्थाई रूप से रहने ठहरने की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही उक्त असहाय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए।जिसपर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद वी डी शर्मा ने आश्वासन दिया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र के समस्त बाढ़ पीड़ितों को तुरंत राहत दिलवाई जाएगी एवं आपके आवेदन पर जिन लोगों के मकान गिर गए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास भी देने की व्यवस्था की जाएगी जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करेंगे।


               चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
            मोबाइल नंबर:-9977110734

1 Comments

Previous Post Next Post