जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला का निरीक्षण किया
विदिशा:-जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने आज जनपद पंचायत विदिशा की ग्राम पंचायत सौराई गौशाला पहुंचकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ट्रैक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत सौराई की गौशाला पहुंची थी। उन्होंने गौशाला में गौवंश को रखे जाने हेतु किये जा रहे प्रबंधों तथा चारा, पानी, बिजली सहित इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ग्राम सौराई के प्राइमरी स्कूल पहुंचकर शिक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए हैं।