ब्लॉक किसान खेत मजदूर कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से चौरावर रोड़ पर पुलिस पैट्रोलिंग करने की मांग की
विदिशा:-पचमा वायपस मार्ग से ग्राम चौरावर रोड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसकी वजह से आने जाने वालों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिये जागरूक नागरिकों एवं ब्लाक किसान खेत मजदूर कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)को लिखित शिकायत देकर पुलिस पेट्रोलिंग शुरू करने की मांग की गई है। क्योंकि चौरावर रोड पर सड़क किनारे पर शाम होते ही पीने वालों का जमावडा लग जाता है जिसकी वजह आने जाने वाले राहगीरों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। सड़क किनारे बैठ कर नशा करने वालों के द्वारा किसी भी तरह की घटना घटित करने का भय बना रहता है।
प्रकाश,साविर भाई भगवत यादव मोहन लाल शर्मा दिनेश नामदेव एवं समस्त ग्रामवासीयों द्वारा मांग की है।