स्कूली वाहनों की जांच कार्यवाही कर तीन वाहनों से वसूल किया शमन शुल्क
विदिशा:-परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने हतु जारी निर्देशों के परिपालन में आज मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने विदिशा नगरीय क्षेत्र के पीतलमिल चैराहा पर स्कूली वाहनों की जांच कार्यवाही की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि आज की गई कार्यवाही के दौरान 09 स्कूली वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाकर उनमें से 03 वाहनों से शमन शुल्क 24 हजार 500 रुपये वसूल किया गया है। शेष अन्य 06 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त कर परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ रखे गए हैं। स्कूली वाहनों की जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।