जाग्रति काॅलोनी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निवास मे कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी का आत्मीय भव्य सम्मान हुआ।
कटनी:-तिलक काॅलेज रोड खिरहनी स्थित जाग्रति काॅलोनी मे कटनी की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी का आकस्मिक रूप से लोगो से रूबरू 16 नंबर नवनिर्मित वार्ड वासियों से की मुलाकात और उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली....इसी अवसर पर जाग्रति अपनी काॅलोनी मे अपनी बड़ी बहन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर अपनी समस्त सखियों के साथ मिलकर पहुँची...इस दौरान एकाएक बिना कुछ जानकारी के कटनी महापौर प्रीतिसंजीव को देखकर मंत्रमुग्ध हो गई ...सावन माह के इस पावन ऋतुराज की हरियाली के अवसर पर कटनी की प्रथम नागरिक महापौर प्रीतिसंजीव का आत्मीय भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन रोली तिलक व शाल श्रीफल हरी चूड़ियाँ बिंदी भेंट देकर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सम्मानित किया और जाग्रति काॅलोनी की.बरसात मे होने वाली समस्याओं से अवगत कराया..जिसका समय पर पूर्ण रूप से निराकरण करने का प्रयास महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा करने का आश्वासन दिया...
इस पुनीत अवसर पर सभी ने मिलकर एक दूसरे को हरियाली आंनद उत्सव के रूप मे बधाई दी और ढेरो खुशियों के साथ मिलकर सावन का आनंद लिया उक्त अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग अंशुल आंनद तिवारी,. डी ए वी शिक्षिका अदिति तिवारी, विदिशा सोनी ,सी एम राइज शिक्षिका कविता ठाकुर .लेखरा वार्ड पार्षद रचना गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा सशक्तिकरण संगीता सिंह लोधी , अनसुईया पटेल,सुनीता सिंह ,दिव्या ठाकुर..सहित वरिष्ठ सीनियर मातृशक्ति रीना सरकार को सम्मानित किया गया... तत्पश्चात उपस्थित सभी को स्वल्पहार और मिष्ठान वितरित किया गया।