जल जीवन मिशन की लापरवाही नटेरन पेयजल टंकी में नहीं लगा ढक्कन

 जल जीवन मिशन की लापरवाही नटेरन पेयजल टंकी में नहीं लगा ढक्कन

विदिशा:-प्रधानमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन हर घर नल सेजल जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को जल जीवन मिशन के लापरवाह अधिकारी,ठेकेदार, कांट्रेक्टर सुभाष राणा पलीता लगाते नजर आ रहे हैं जल जीवन मिशन की लापरवाही नटेरन पेयजल टंकी में नहीं लगा ढक्कन स्वच्छता के मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा हे एवम पानी नापने का कोई थर्मा मीटर भी नही लगा।नटेरन मुख्यालय की पेयजल टंकी बनी है जिसमें अभी तक टंकी में ढक्कन तक नहीं लगाया गया है और ना ही उसमें अंदर सीढ़ियां है और ना ही उसमें थर्मामीटर है और एवं टंकी में ऊपर जाने के लिए सफाई के लिए बाहर भी कोई सीढ़ी नही हे एवं अस्थाई नसैनी रखी हुई है जिससे कभी कोई दुर्घटना भी हो सकती है, एवं टंकी में ढक्कन ना होने से टंकी में पक्षियों द्वारा गंदगी की जाती है और बही पानी ग्रामीण पीने को मजबूर हैं।

नटेरन जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी ने बताया कि इस संबंध में एसडीम सर एवं मुख्य कार्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करा दिया है यदि इसके बाद भी टंकी में ढक्कन नही लगाया गया तो जिले के वरिष्ठ अधिकारयों को अवगत कराया जायेगा।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post