रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या शिलाकारी द्वारा ,लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन मीत आयोजित की गई।

 रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या शिलाकारी द्वारा ,लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन मीत आयोजित की गई।

विदिशा:-शहर के मध्य स्थित  होटल ग्रैंड अशोका में दिनांक 17 जुलाई 24 को रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या शिलाकारी द्वारा ,लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन मीत आयोजित की गई। वे सत्र 24 /25 की डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला मनीष  शाह द्वारा रीजन 8 की रीजन चेयर पर्सन नियुक्त की गई हैं । सत्र के आरंभ में ही उन्होंने अपने 16 क्लबो के पदाधिकारीयों  को आमंत्रित कर स्कूलिंग का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि पी.डी .जी.एम .जे. एफ. लायन अतुल रतन शि शाह, मुख्य वक्ता भोपाल से पधारे पी.डी.जी .लायन कमल भंडारी जी,विशेष अतिथी सागर से पधारे लायन राम लखन यादव जी एवं विदिशा से लायन शशि अग्रवाल जी एवं रीजन एडवाइजर लायन शरद विश्वकर्मा जी टीकमगढ़ से पधारे । रीजन कोऑर्डिनेटर मुदित बंसल एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रवि उपाध्याय कार्यक्रम के प्रभारी रहे ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन  कर,रीजन संध्या सिलाकारी द्वारा सभा प्रारंभ करने की घोषणा की गई। शरद विश्वकर्मा जी द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की गई । रीजन चेयर पर्सन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । तत्पश्चात सभी स्पीकर अतिथियों द्वारा 2 घंटे की स्कूलिंग आयोजित की गई ,जिसमें... सागर, टीकमगढ़ ,गंज बासौदा, सांची ,शमशाबाद, विदिशा के 16 लायंस क्लब पदाधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी पूर्व रीजन चेयरपर्सन, एमजेएफ लायन साथी ,सभी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं क्लब के वरिष्ठ लायन साथी सम्मिलित रहे ।चारों जॉन चेयरपर्सन लायन आरती शर्मा, रेखा गुप्ता , राजेश जैन प्रीत, एवं रोमांस नायक द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रीजन चेयरपर्सन संध्या सिलाकारी द्वारा किया गया ।अंत में वरिष्ठ लायन लीडर सी.एल. गोयल जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। एवं  रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या सिलाकारी द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post