एक पेड़ गौ माता के नाम
सिहोरा:-विद्यासागर सेवाश्रम समिति सम्मेदगिरि गोसलपुर
के तत्वधान में वृक्षारोपण एवम् गौ माता संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया! आयोजन की शुरुआत गौ माता संगोष्ठी से हुई! मंच संचालान करते हुये अरुण जैन एवम् अमित पड़रिया ने सभी उपस्थिति अतिथियों का अभिवादन करते हुये सभी की बाते रखी!
एक पेड़ माँ के नाम इस अभियान की तर्ज़ पर सभी उपस्थिति लोगों ने एक पेड़ गौ माता के नाम लगाये गये । देखा जाये तो इस पर्यावरण को दूषितमुक्त और स्वच्छ करने के लिए राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम रविवार को दोपहर 2 बजे से विद्यासागर सेवा आश्रम समिति एवं गौशाला सम्मेदगिरी गोसलपुर में एक पेड़ गौ माता के नाम के वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम 14 जुलाई को किया गया! सम्मेदगिरी गौशाला में आयोजक सदस्य एंव कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम में 1100 सौ वृक्ष लगाने का लक्ष्य समिति द्वारा रखा गया है। हम सभी ने मिल कर कई प्रकार के पौधे लगाये! साथ ही गौशाला को बेहतर और गौशाला को विकासशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का प्रभार जबलपुर नवनिर्वाचित सांसद आशीष दूबे, विशिष्ट अतिथि का प्रभार सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े , एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शरद जैन की उपस्थिति में की गईं । विद्यासागर सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष मिंकू जैन व महामंत्री सुनील जैन ने उपस्थिति लोगों का आभार व्यक्त करते हुये विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये!
इस कार्यक्रम में सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रुपेश सिंघई, नायाब तहसीलदार जगभान उइके, जनपद पंचायत सिहोरा सी ई ओ जितेंद्र गुप्ता, गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, वन विभाग अधिकारी, के साथ पटवारी,ग्राम सरपंच सहित समिति के सदस्य विमल जैन, डॉ डेढ़िया,संदीप जैन,अंकुर जैन अमित जैन, यतेन्द्र जैन,मनोज जैन,संजय जैन,आदि।अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं मैं हेमचन्द असाटी, संजय सेंगर,गोविंद राय, धर्मेंद्र सिंह,गोविंद सोनी आदि इस दौरान उपस्थिति रहें!