कलेक्टर के आदेश को ठेंगा बता रहे अधिकारी
नटेरन में कार्यालय में समय से पूर्व लग जाते हैं ताले
विदिशा:-अभी कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए थे की कार्यालय खुलने का समय 10 बजे से 6 बजे तक है खुले रहेंगे इसके बाद भी नटेरन में एकीकृत बाल परियोजना कार्यालय हमेशा समय से पूर्व ताले लग जाते हैं अधिकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कार्यालय के समय पर मौजूद रहना तो ठीक कार्यालय तक खुले नही रहते,शुक्रवार को परियोजना कार्यालय में साढ़े 5 बजे ही ताले डले हुए थे जबकि एस डी एम कार्यालय,तहसील कार्यालय से 20 फिट की दूरी पर परियोजना कार्यालय है।
एकीकृत बाल विकास अधिकारी राजेश जैन समय पर नहीं आते एवम समय से पूर्व चले जाते हैं।इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरकार की महत्वपूर्ण विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे कार्यक्रमों में तक यह अनुपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारी इन पर इतने मेहरवान हैं की इसके बाद भी आज तक इन पर कोई कारवाही नही हुई हैं और मुख्यालय पर भी कभी नही रुकते। सप्ताह में दो छुट्टी शनिवार रविवार की होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी ऑफिस टाईम पर नहीं रुकते,और नाही ऐसे लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई होती है।