कोचिंग हादसे के बाद एमपी सरकार सख्त, इन बड़ी कोचिंग पर जड़े ताले
कटनी:-कोचिंग हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने कोचिंग सेंटर्स को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं।
कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश भी अलर्ट मोड में है। एमपी सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया था। इस घटना के प्रकाश में मध्य प्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में निर्देश का पालन करते हुए भोपाल के जिला प्रशासन ने शुरू की बड़ी कार्यवाही। बेसमेंट में स्थित दो कोचिंग सेंटर को किया सील।
भोपाल कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वह अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग क्लासेस की जांच करें, पता लगाएं कि कहीं कोचिंग सेंटर बेसमेंट में तो नहीं चल रहा है। इसके बाद एमपी नगर एसडीएम शर्मा पुलिस के साथ मैदान में उतरे और जांच करने में लग गए।
कोचिंग सेंटर को सील करने का कारण
भोपाल की ऑरोस एकेडमी और कौटिल्य एकेडमी को सील किया गया है। यह दोनों कोचिंग की क्लासेज बेसमेंट में संचालित होती थीं। इसके अलावा बेसमेंट में पानी भरा मिला, गंदगी भी मिली, आग लगने या पानी भरने की स्थिति में कोई वैकल्पिक रास्ता भी उपलब्धि नहीं था। साथ ही अग्निशमन यंत्र भी मौजूद नहीं थे। बेसमेंट में आने और जाने का रास्ता भी सिर्फ एक है।
सीएम ने दिए थे निर्देश
प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें।