गुलवारा के नगर वन में आज रोपे गए ढाई हजार पौधे
विधायक श्री जायसवाल, कलेक्टर श्री प्रसाद और डी एफ ओ गौरव शर्मा, स्कूली छात्रों और गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं एवं सामाजिक संगठनों ने किया पौधारोपण
कटनी:-कटनी शहर से लगे गुलवारा गांव में तैयार किया जा रहा नगर वन सिटी फारेस्ट शुक्रवार को ढाई हजार पौधों के रोपण का साक्षी बना। यहां उत्सवी माहौल में जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनभागीदारी से सघन पौधारोपण किया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर वन में हुये पौधारोपण के सामाजिक अनुष्ठान में समाज के सभी वर्गों ने सहभागिता निभाई। इस दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, ए.डी.जे जिला न्यायालय, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, सहित स्कूलों के छात्रों और शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एवं सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने यहां पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और वानिकीकरण के पुण्य कार्य में भागीदार बनें।
यहां गुलवारा के नगर वन में फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जिसमें आम, आंवला, नीम, करंज, शीशम, हर्रा, बहेरा, पीपल, बरगद, कचनार आदि के पौधे शामिल हैं।
ईश्वर का दूसरा रूप है प्रकृति - विधायक श्री जायसवाल
विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि आज का दिन विशेष है, ईश्वर का दूसरा रूप प्रकृति है। बढ़ती गर्मी प्रकृति की अनदेखी की ही परिणिति है। पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ फल और छाया भी मिलता है। विधायक ने कहा कि यहां छात्राओं की स्टडी से संबंधित पौधों का भी रोपण होना चाहिए ताकि वनस्पति विज्ञान के विषय की पढ़ाई करने में छात्राओं को इससे मदद मिल सके। उन्होंने आने वालीं पीढ़ी के भविष्य के नजरिये से पौधारोपण को जरूरी बताते हुए कहा कि शासकीय गर्ल्स कॉलेज में भी पौधारोपण हो। रोपे गए पौधों की बेहतर देखभाल हो ताकि आज रोपे पौधे भविष्य में वृक्ष बनें।
कार्यक्रम को जिला योजना समिति के सदस्य दीपक टंडन सोनी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण को भविष्य की पीढ़ी के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि वृक्ष है तो जल है, जल है जो जीवन है।
डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि नगर वन कान्सैप्ट भारत सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। जिसके तहत यहां गुलवारा में 20 हेक्टेयर भूमि में इस साल 15 हजार पौधे रोपे जायेंगे। उन्होंने बताया कि यहां मातृवन, नक्षत्र वन, राम-सीता वाटिका, स्मृति वन, मेडिशनल प्लांट के लिए वाटेनिकल गार्डन भी बनाया गया है। यहां शुक्रवार को करीब ढाई हजार पौधे लगाए गए। जल्दी ही एक सप्ताह के भीतर यहां 15 हजार पौधे लगा दिए जायेंगे।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान गुलवारा सरपंच, उपसरपंच, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ,एसडीओ द्वय वन सुरेश बरोले एवं गजेन्द्र चतुर्वेदी सहित गणमान्यजन चमन लाल आनन्द, अखिल पांडेय, रेंजर श्री ख़ान, विवेक जैन, सहित शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की मौजूदगी रही।