पशु सखियों को डेयरी एवं जैविक कृषि पाठशाला का भ्रमण कराया गया
कटनी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी शिशिर गेमावत के निर्देशन में मध्य प्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के कटनी बहोरीबंद बड़वारा विजय राघवगढ़ ढीमरखेड़ा एवं रीटी की स्व सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए पशुपालन एवं केंचुआ खाद निर्माण का पशु सखियों को प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात पशु सखियों को श्याम श्री गौशाला एवं जैविक कृषि फार्म तेवरी का भ्रमण कराया गया। जहां गायों की विभिन्न उन्नत नस्ल संतुलित पशु आहार विभिन्न चारा पशुशाला गोमूत्र एकत्रित करने का तरीका गोबर एवं कचरा से केंचुआ खाद निर्माण तथा चार गड्ढा विधि चारा काटने की मशीन एवं विभिन्न फसलों का अवलोकन कराया गया। पशुओं में होने वाले विभिन्न रोग उनका नियंत्रण एवं टीकाकरण की जानकारीप्रशिक्षक रामसुख दुबे एवं कृषक पवन कुमार पांडे द्वारा दी गई। इसके पश्चात पशु सखियों को जैविक कृषि पाठशाला नैगवा का भ्रमण कराया गया जहां पाठशाला के प्रशिक्षक रामसुख दुबे ने जैविक कृषि पाठशाला की कार्यप्रणाली को बतलाया उन्हें बतलाया गया कि प्रशिक्षण के पश्चात पशुपालकों को उन्नत पशुपालन पर मासिक प्रशिक्षण पशु पाठशाला का आयोजन कर तकनीकी जानकारी दी जाए। पशु सखियों को शंकर नेपियर घास नाडेप टांका केंचुआ खाद निर्माण की सामान्य एवं चार गड्ढा विधि जैविक खाद निर्माण हेतु संरचना का अवलोकन कराया गया। भ्रमण के समय संस्था के कर्मचारी सुनील रजक एवं आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक कृषि उमर महबूब उपस्थित रहे।