पुलिस थाना माधवनगर द्वारा गैरइरादतन हत्या एवं 420 के अपराध में 14 एवं 6 वर्षों से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह और उनके स्टाफ द्वारा इन लंबे अरसे से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
संक्षिप्त विवरण
थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत आरोपी अरविन्द द्विवेदी पिता रामयश द्विवेदी निवासी हनुमना, जिला रीवा के विरुद्ध 420 भा द वि के तहत वर्ष 2012 में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। जिसकी गिरफ़्तारी एवं माननीय न्यायालय से जमानत पश्चात पुनः उपस्थित नहीं होने पर स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसी प्रकार आरोपी सुरेश चौधरी पिता स्वर्गीय आनंदी लाल चौधरी के विरुद्ध वर्ष 2010 में अपराध धारा 304 A भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अपराध पंजीयन के पश्चात से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर क्रमशः माननीय न्यायालय श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा एवं अग्नीन्ध्र द्विवेदी द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गए थे। जिसे कटनी पुलिस द्वारा लगातार अथक प्रयास किए जा रहे थे, किन्तु अपनी पहचान छिपा कर स्थान बदल - बदल कर छिप कर रह रहे थे। थाना माधवनगर पुलिस द्वारा औचक कार्यवाही करते उनके संभावित स्थानों पर दबिश देकर 14 एवं 6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों को आज दिनांक 27/07/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अनूप सिंह, उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, सउनि राजेश बागरी, सउनि शशिभूषण, प्रधान आरक्षक 16 श्रीकांत, प्रधान आरक्षक 234 कमलेश बैरागी, आरक्षक 521 भानू पाण्डेय, आरक्षक 337 सुनोज कुमार दुबे।