न्यूज़ 24 के रिपोर्टर वरिष्ठ पत्रकार अनूप दुबे को भ्रात शोक।

 न्यूज़ 24 के रिपोर्टर वरिष्ठ पत्रकार अनूप दुबे को भ्रात शोक।

कटनी:-ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार न्यूज़ 24 टी वी चैनल के रिपोर्टर अनूप दुबे के छोटे भाई राकेश दुबे का दिनांक 15/07/24,को माझगवां के ख़िरहनी ग्राम के पुल में बने डिवाइडर से बाइक टकरा जाने से मौत हो गई। वहाँ उपस्थित जनों ने मृतक को तत्काल माझगवां शाशकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने जाँच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही दसरमन और इटौली खबर पहुँची पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया।

 दूसरे दिन पोस्टमार्टम के उपरांत बड़े ही गमगीन माहौल में मृतक राकेश का अंतिम संस्कार हुआ। राकेश दुबे की मौत से पत्रकार अनूप दुबे सहित पूरा दुबे परिवार शोक में डूबा हुआ है।

समाजसेवी संतोष दुबे सहित जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल, सरपंच राहुल दुबे,पत्रकार अज्जू सोनी,रमेश पांडेय,राहुल पांडेय,पकज तिवारी,ओमकार शर्मा, सौरभ गर्ग, गोविन्द गिरी गोस्वामी, जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, राकेश यादव, सतीश चौरसिया, सोनू त्रिपाठी, अमित राय, अंकुर राय, नीरु राय,रजनीकांत झरिया,सहित समस्त पत्रकार साथी व क्षेत्र वासियों ने शोक संतप्ती दी है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post