खरीफ 2024 मे फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

 खरीफ 2024 मे फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

कटनी:-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 अंतर्गत कृषकों के लिए अपनी पटवारी हल्के में अधिसूचित फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋणी कृषकों ने जिस बैंक से फसल ऋण लिया है वह उस बैंक में अपना बीमा करवा सकते है तथा अऋणी कृषक, 31 जुलाई 2024 तक किसान क्रेडिट कार्ड पर फसल ऋण प्रदायकर्ता बैंक सहकारी समितियों तथा अऋणी किसान बैंक,जन सेवा केंद्र (सीएससी), ग्राम पंचायत स्तर पर जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते है।

          बीमा कराने के लिए कृषकों को घोषणा पत्र, आधार कार्ड, जमीन सिकमी होने पर इसका शपथ पत्र, ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, बुवाई प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। खरीफ में अनाज एवं दलहन फसल के लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का 2 प्रतिशत है। अतः सभी कृषकों से निवेदन है कि वह अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवाये जिससे असामान्य परिस्थितियों में होने वाले नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post