सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण न करने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने 12 लोकसेवकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

 सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण न करने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने 12 लोकसेवकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

प्रकरणों का निराकरण कराकर 7 दिवस में देना होगा जवाब

कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित शिकायतों के निराकरण के मामले में रूचि नहीं लेने के फलस्वरूप 50 दिवस की शिकायतों लंबित प्रदर्शित होने के कारण जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग पर पड रहे प्रतिकूल प्रभाव के साथ -साथ निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता तथा शासन के कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले 12 लोक सेवकों के कृत्य को लोक सेवक पद के आचरण के विपरीत मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

               इन्हे जारी हुआ नोटिस

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिन लोकसेवकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ आर.के.आठ्या, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा 50 दिवस की कुल 1063 शिकायत, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बड़वारा डॉ अनिल झामनानी 50 दिवस की कुल 249 शिकायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा के.के.पाण्डेय 50 दिवस की कुल 265 शिकायत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व्ही.ए.सिद्धीकी, सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक नयन सिंह, खनिज साधन विभाग के खनिज निरीक्षक पवन कुशवाहा, अशोक मिश्रा, कमलकांत परस्ते, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक पूजा द्विवेदी, राजस्व विभाग के तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्ण मिश्रा 50 दिवस की कुल 230 शिकायत, तहसीलदार विजयराघवगढ़ मनीश शुक्ला 50 दिवस की कुल 527 शिकायत शामिल है। 

उपरोक्त लोक सेवकों को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक समय-सीमा की बैठक सहित विभागीय बैठकों एवं कार्यालय में बुलाया जाकर निराकरण कराये जाने हेतु अवगत कराने के बाद भी लंबित प्रकरणों के निराकरण में रुचि नहीं ली गई। 

     7 दिवस में देना होगा नोटिस का जवाब

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस मे संबंधित लोक सेवकों के उपरोक्त कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए उक्त संबंध में माह जून 2024 एवं 50 दिवस की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करते हुए 7 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जवाब प्राप्त न होने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post