अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु 10,000 रुपये का इनाम घोषित, विशेष जांच टीम पहुंची गुदरी सलीमनाबाद।

 अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु 10,000 रुपये का इनाम घोषित, विशेष जांच टीम पहुंची गुदरी सलीमनाबाद।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा स्लीमनाबाद थाना के अपराध क्रमांक 368/24, धारा 302 भादवि के तहत दर्ज हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी की जानकारी देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम घोषित। 

अखिलेश गौर एसडीओपी सलीमनाबाद के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम के सदस्य अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, रश्मि सोनकर उप निरीक्षक महिला थाना प्रभारी कटनी और संतोष सिंह सहायक उप निरीक्षक जांच विवेचना हेतु मृतक के घर गुदरी सलीमनाबाद पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर घटना के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी एकत्रित कर विवेचना को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित करने के सम्बन्ध में आमजनों को सूचित करते हुए सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने के लिए बताया गया है। ताकि अज्ञात आरोपी को शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजा जा सके।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post