अवैध मुरूम का परिवहन करते हुए 04 हाईवा धराए

 अवैध मुरूम का परिवहन करते हुए 04 हाईवा धराए

अवैध उत्खनन के विरूद्ध कुठला पुलिस की कार्यवाही

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की चैकिंग कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला द्वारा अपने दलबल के साथ कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.07.2024 की रात्रि में वाहनों की चैकिंग के दौरान इंदिरानगर पहलवान ढ़ाबा के पास 04 हाईवा वाहन ट्रको को रोककर दस्तावेज चैक किये गए जो हाईवा ट्रक क्रमांक CG04NV-5599 में ओव्हर लोड़ होने से मौके पर 11 हजार रुपये का जुर्माना किया गया व ट्रक क्रमांक CG04NZ-7849, MP21H-1426, MP21H-1746 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बी.एन.एस.एस का इस्तगासा तैयार किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण  खनिज विभाग को भेजा गया है। 

विशेष भूमिकाः-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, के.के.सिंह, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post