एसपी कटनी अभिजीत रंजन द्वारा 02 बार के जिला बदर आरोपी, गंभीर 27 अपराधों का मुल्जिम, कुख्यात बदमाश अभिलाष अवस्थी उर्फ बब्लू उर्फ ढक्कन के विरुद्ध कराई गई NSA की कार्यवाही, अपराधियों में मचा हड़कंप।
कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे द्वारा टीम गठित कर बदमाश अभिलाष अवस्थी उर्फ बब्लू उर्फ ढक्कन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3(2) के तहत जिला दंडाधिकारी कटनी द्वारा जारी आदेश के तहत गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल जबलपुर दाखिल किया गया, थाना क्षेत्र कैमोर के कुख्यात आरोपी/बदमाश अभिलाष अवस्थी उर्फ बब्लू उर्फ ढक्कन पिता राजेश्वरी अवस्थी उम्र 30 वर्ष निवासी अमरैयापार, कैमोर के विरुद्ध मारपीट,धमकी देना,पैसों की मांग,घर- परिसर में घुसकर मारपीट करना, अवैध हथियार से फायर करना,विधि विरुद्ध तरीके से लोगों को संगठित कर बलवा करने,जिला बदर उल्लंघन सहित अनेक धाराओं में थाना कैमोर, कुठला,माधवनगर में कुल 27 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं,कई मामलों में गवाहों को धमकाने मारपीट करने वाले अभिलाष अवस्थी उर्फ बब्लू उर्फ ढक्कन को 02 बार वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की अनुशंसा पर कलेक्टर कटनी द्वारा जिला बदर किया जा चुका है, लेकिन प्रत्येक बार बदमाश द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर अपराध घटित किया गया। वर्ष 2022 में तत्कालीन थाना प्रभारी सुदेश कुमार समन द्वारा भी बदमाश को जिला बदर के उल्लंघन करने पर एफ.आई.आर. कर जेल भेजा गया था एवं वर्ष 2024 में जिला बदर का उल्लंघन करने पर थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह द्वारा भी एफ.आई.आर. कर जेल भेजा गया था लेकिन इन सब के बावजूद बदमाश की अपराधिक गतिविधियां कम नहीं होने से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा बदमाश का NSA प्रकरण तैयार करवाकर अनुशंसा कर कलेक्टर कटनी को भेजकर NSA की कार्यवाही संपादित कर अपराधी के विरुद्ध सबसे कठोर कार्यवाही की गई। बदमाश अभिलाष अवस्थी उर्फ बब्लू उर्फ ढक्कन के विरुद्ध NSA की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया है ।बदमाश को पकड़ने में थाना कैमोर की टीम जिसमे थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे, उनि दिनेश कुरेशिया, प्रआर प्रेम पटेल, आर विनोद गायकवाड,आर अजीत तिवारी, प्रआर चालक चंद्रभान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।