वर्षा पूर्व गोशाला की तैयारियों का लिया जायजा एक सप्ताह में hs और bq टीकाकरण हेतु निर्देशित किया।

 वर्षा पूर्व गोशाला की तैयारियों का लिया जायजा एक सप्ताह में hs और bq टीकाकरण हेतु निर्देशित किया।

सिहोरा:-जैसा कि विदित है वर्षा में गोवंश के रख रखाव में विशेष सावधानी बरती जाती है। इसी तारतम्य में विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा द्वारा सिहोरा की गोशालाओ का निरीक्षण कर वर्षा पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया।अपने अमले को 1 सप्ताह के अंदर गोशाला के गोवंश में HS और BQ टीकाकरण हेतु निर्देशित किया। भूसे में नमी न आने पाए नही तो फंगल इन्फेक्शन का भय रहता है,यह समझाइश गोशाला संचालकों को दी गई।
गोसलपुर गोशाला हाईवे पर स्थित होने के कारण बारिश में एक्सीडेंटल केस की संख्या इस गोशाला में बढ़ जाती है अतः 2 माह हेतु अतिरिक्त अमले की रेगुलर विजिट स्थानीय अमले से की जाएगी। गोशाला की ट्रॉमा यूनिट का निरीक्षण किया गया,साथ ही रोड ऐक्सिडेंट कैसे रोके या कम किए जा सकते हैं ,इस पर गोशाला संचालकों से विस्तृत चर्चा की गई।रोड साइड स्थित ढाबे सड़क पर बचा खाना न फेके, ताकि निराश्रित गोवंश के एक्सीडेंट और फूड पॉइजनिंग पर नियंत्रण किया जा सके।
विभाग की तरफ से डॉ मनोचा के साथ शशांक दुबे, डॉ गौरव, सत्यम तथा गोशाला संचालन समिति के श्री अनिल जैन यतेंद्र जैन एवं अमित जैन उपस्थित थे।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post