गंगा दशहरा पर जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण का आयोजन हुआ।
विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व अधिकारी कर्मचारियों ने रौपे पौधे।
जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन, जल स्रोतों की सफाई व जीर्णोद्धार का कार्य सतत जारी।
विदिशा:-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पांच जून से प्रारंभ हुए जल स्रोतों के संरक्षण व पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। आज 16 जून गंगा दशहरा पर उक्त अभियान का समापन हुआ है। विदिशा जिले की सभी जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया गया है। साथ ही विभिन्न स्थलों पर कलश यात्राएं भी निकाली गई हैं। बासौदा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरादपुर में आयोजित वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बासौदा एसडीएम विजय राय, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ, पंकज जैन सहित अधीनस्थ अमला व ग्रामीण जनों ने पौधारोपण में सहभागिता निभाई है।
कुरवाई नगरीय निकाय क्षेत्र में भी नहर वाले मंदिर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, जनपद पंचायत अध्यक्ष महाराज सिंह डाबरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई और अधिक से अधिक पौधे लगाने के संदेशों का प्रसारण किया। गंगा दशहरे के उपलक्ष में कुरवाई के ग्राम पंचायत पठारी में भी पौधारोपण किया गया है।सिरोंज नगरीय निकाय क्षेत्र में भी गंगा दशहरा के उपलक्ष में विभिन्न स्थलों पर पौधे रोपे गए हैं पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया है।विदिशा जिले की बासौदा जनपद पंचायत परिसर में बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी, कर्मचारी व नागरिकों ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई है।