प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कटनी नदी एवं केन नदी के उदगम स्‍थल पर पूजन कर किया जनसंवाद कार्यक्रम और कहा वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है //

 प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने  कटनी नदी एवं केन नदी के उदगम स्‍थल पर पूजन कर किया जनसंवाद कार्यक्रम और कहा वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है //

कटनी:-जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्‍तर्गत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम मंत्री, म0प्र0शासन प्रहलाद सिंह पटेल का आज दिनाक 23 जून, 2024 को प्रात: 10:00 बजे कटनी जिले के ग्राम पंचायत भूला जनपद पंचायत ढीमरखेडा में कटनी नदी के उदगम स्‍थल ग्राम जजनगरा में आगमन हुआ।कटनी नदी के उदगम स्‍थल पर पूजन कर ग्रामीणों से जनसंवाद दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जहा से नदी पैदा होती है वहां के लोग वहा की भूमि पुण्‍य वाली होती है जैसे हम अपनी जन्‍म देनी वाली मॉ का ऋण पुरा करते है उसी तरह नदी के उदगम पर लोग पलटकर जाये और स्‍त्रोतो को जिंदा रखने के लिए कुछ करे यदि नदी के स्‍त्रोत को बचाना है तो वृक्ष लगाना आवश्‍यक है वृक्ष होगा तो जल होगा जल होगा तो जीवन होगा इन्‍ही भवना के साथ ग्रामीणो को नदी पुर्नजीवन एवं वृक्षारोपण के लिए मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणो के साथ संवाद किया जजनगरा कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री पटेल जनपद पंचायत रीठी ग्राम पंचायत घनिया केन नदी के उदगम स्‍थल पर पूजन कर ग्रामीणो से जनसंवाद कर उदगम स्‍थल की साफ सफाई अधिक से अधिक संख्‍या मे वृक्षारोपण किये जाने की अपील की।उदगम स्‍थल अपनी जन्‍म भूमि है इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्‍य है ऐसी भवना रखते हुए ग्रामीणो से जनसंवाद किया । इसके पश्‍चात जनपद पंचायत बहोरीबन्‍द के अंसिका गार्डन मे ग्रामीणो को जल गंगा संवर्धन अभियान अन्‍तर्गत नदी पुर्नजीवन नदी को जीवित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्‍यक है वर्षा के पूर्व प्रत्‍येक ग्रामीण एक पौधा आवश्‍य लागाए पौधे को जीवित रखने उसकी देखभाल स्‍वय करे वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है इसी भवना के साथ सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे । कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल,विधायक बहोरीबन्‍द प्रणव प्रभात पाण्‍डे, विधायक बडवारा धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्‍यक्ष दीपक टंडन सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा सुनीता संतोष दुबे, जिलापंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सिंह, शैलेश जैन,जीतेन्द्र अरोरा,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत, जनपद अध्‍यक्ष बहोरीबन्‍द रीठी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन एवं  ढीमरखेडा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यजुर्वेन्द्र कोरी, जिला पंचायत अनुराग सिंह , शबाना बेगम कमलेश सैनी नरेश परौहा सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post