एमपीपीएससी एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न।
प्रथम सत्र में 457 व द्वितीय सत्र में 472 अनुपस्थित रहे
पर्यवेक्षक श्री भार्गव ने चारो केन्द्रो का जायजा लिया
विदिशा:-म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार 23 जून को विदिशा शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रो का जायजा लेने हेतु नियुक्त दलो के सदस्यों द्वारा सतत भ्रमण कर जायजा लिया गया है।
मप्र लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा इस परीक्षा में संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस अशोक भार्गव ने विदिशा शहर के सभी चारो परीक्षा केन्द्रो में पहुंचकर इन केन्द्रो में परीक्षार्थियों के लिए किए गए प्रबंधो तथा लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के संबंध में जारी दिशा निर्देशो के क्रियान्वयन का जायजा लिया है। पर्यवेक्षक श्री भार्गव के निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एसडीएम क्षितिज शर्मा समेत अन्य अधिकारी साथ मौजूद रहे। पर्यवेक्षक श्री भार्गव ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी से संवाद कर परीक्षार्थियों की संख्या, अनुपस्थिति और दिव्यांग परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है।
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित उक्त प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु चारो परीक्षा केन्द्रो पर विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के प्रभारी अधिकारी संतोष बिटौलिया ने बताया कि इस परीक्षा हेतु विदिशा जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों में 1740 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होना था किन्तु प्रथम सत्र के प्रश्न पत्र में 457 व द्वितीय सत्र के प्रश्न पत्र में 472 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। टीएल बैठक आज विदिशा, दिनांक 23 जून 2024 कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक सोमवार 24 जून को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगी। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने समय सीमा बैठक (टीएल) में निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को अद्यतन जानकारियों सहित बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु ताकिद किया है।