जनसहयोग से नदी, तालाबों, बावड़ियों और अन्य जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार का कार्य जारी

 जनसहयोग से नदी, तालाबों, बावड़ियों और अन्य जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार का कार्य जारी।

जिले मे जल गंगा संवर्धन अभियान 16 जून तक चलेगा

कटनी:-कटनी जिले मे जल गंगा संवर्धन अभियान आगामी 16 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के नदी, तालाबों, चेक डेम, स्टाप-डेम, बावडियों, सार्वजनिक उपयोगी कूपो के गहरीकरण और मरम्मत का कार्य जनसहयोग के माध्यम से श्रमदान कर किया जा रहा है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन मे जिले में अभियान के तहत रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर जारी है।जल गंगा सर्वधन अभियान के अंतर्गत के तहत जनसहयोग से सोमवार को जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत भादावर के ग्राम अमराडाड मे नाला का गहरीकरण एव नाला साफ - सफाई के कार्य सहित ग्राम पंचायत पथवारी सोकपिट निर्माण का कार्य कराया गया। इसके अलावा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत इमलिया मे ग्राम वासियों के जन सहयोग से नाला गहरीकरण कार्य के साथ ही ग्राम पंचायत पिपरौंध अंतर्गत ग्राम घुघरा में निवार नदी गहरीकरण एवं साफ सफाई एवं ग्राम पंचायत गुन्नौर मे बड़ा तालाब साफ सफाई कार्य किया गया।अभियान के तहत जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत मझगवां के बंजारी नाला की साफ-सफाई एवं पुरानी गाद एवं खुदाई का कार्य, ग्राम पंचायत हरदुआ मे ग्रामवासियों के जन सहयोग से अलोनी नदी घाट की साफ- सफाई, गुबराधरी नदी का सफाई कार्य सहित ग्राम पंचायत पहाड़ी मे ग्राम वासियों के जन सहयोग से नदी घाट की साफ-सफाई का कार्य किया गया।श्रमदान कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत जुजावल मे सिद्ध बाबा तिलहरी के तालाब की साफ-सफाई सहित ग्राम पंचायत तिहारी, ग्राम पंचायत सिहुडी बाकल तालाब में साफ-सफाई कराई गई।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post