जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

 जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न।

सदस्यो की सहमति उपरांत प्रस्तावो का अनुमोदन  

विदिशा:-जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी की अध्यक्षता में आज जिपं की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दरयाब सिंह कुर्मी के अलावा सदस्यगण तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी प्रस्ताव बैठक में अनुमोदन व स्वीकृति के लिए सदस्यो की सहमति बैठक के दौरान प्राप्त की जाएगी। अधिकांश सदस्यो के द्वारा सहमति प्रदाय करने पर उस सुझाव प्रस्ताव, मांग का अनुमोदन कर जिला पंचायत की कार्यवाही में शामिल किया जाएगा। इससे पहले पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयो पर संबंधित विभागो के द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गई है पर आधारित पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्य, सांझा चूल्हा  के अंतर्गत वेण्डर द्वारा पिछले दस वर्षो से सप्लाई के संबंध में प्राप्त शिकायतो के आधार पर कुरवाई में तीन व बासौदा में चार समूहो पर कार्यवाही कर उनका अनुबंध समाप्त किया गया है और अजीविका मिशन के अन्य समूह द्वारा उक्त क्षेत्रोे में पोषण आहर का वितरण कार्य किया जा रहा है। 

आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक पारूल जैन ने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्रावासो से संबंधित समितियों की जानकारी एवं दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए प्रतियां उपलब्ध कराई वहीं ग्राम विस्कावली एवं ग्राम धु्रवा में विभागीय कार्यो से संबंधित ग्राम पंचायत से प्राप्त उपयोगिता प्रमाण पत्र की जानकारियां दी। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा पूर्व बैठक के निर्णयों पर आधारित पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

आज की सामान्य बैठक में जिन एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया है उनमें जिला पंचायत का वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया वही गोपनीय चरित्रावली में घ श्रेणी का एक भी कर्मचारी ना होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही निरंक रही इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राशि आहरण कर उसका दुरूपयोग करने वाले शिक्षकों के विरूद्व संचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोके जाने एवं नियम विरूद्व आहरित राशि को पुनः जमा कराने एवं जिले की समस्त सीबीएसई स्कूल एवं अल्पसंख्यक स्कूलो में नेशनल बिल्डिक कोड के भाग चार के निर्धारित मापदण्ड पूर्ण है कि नहीं इसके लिए नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की जांच के लिए कमेटी गठित करना ततसंबंध में अवगत कराया गया कि जिले की केमिकल फेक्ट्री में हुई अग्नि दुर्घटना उपरांत जांच दल गठित किए गए है जो उक्त कार्यो का संपादन भी कर रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू के द्वारा जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में ग्रामीण क्षेत्रो की दुकान आवंटन प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं वर्ष 2023 से लेकर अब तक जिन दुकान संचालको पर भ्रष्टाचार के आरोप है उनका दुकान आवंटन पुनः करना के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। 

जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला संयोजक पारूल जैन के द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए प्राप्त स्वीकृति, जिला स्तरीय समिति द्वारा लिए गए निर्णय की कार्ययोजना से जिला पंचायत सदस्यों को अवगत कराया है। जिला संयोजक जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में जिले के पांच विकासखण्डो के 18 ग्रामो का चयन किया गया था इन ग्रामो में आदिवासियों की आबादी पचास प्रतिशत से अधिक होना चाहिए।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post