विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्रामपंचायत उमरिया पान में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन।

 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्रामपंचायत उमरिया पान में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन।

ढीमरखेड़ा:-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत उमरिया पान में विश्व पर्यावरण के अवसर पर ग्रामपंचायत में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ पंच सरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।ग्रामपंचायत उमरिया पान के सरपंच अटल ब्योहार ने कहा की व्यापक तौर पर पर्यावरण के प्रति साजगता एवं जागरूकता एक उपलब्धि है। पर्यावरण के प्रति ग्रामीण सामुदायिक सहभागिता स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के सहयोग से, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य किये गए व आगे भी किये जायेंगे, ग्रामपंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर समुदाय एवं ग्रामपंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें तालाबों की सफाई, वृक्षारोपण के स्थान का चयन कर पौधरोपण करने की तैयारी की गई। स्वछता समिति के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण स्वछता के लिए जागरूक किया गया।साथ ही स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धता के विषय पर चर्चा की गई, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल के योजना के रख रखाव की व्यवस्था के विषय पर चर्चा की गई, कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई, तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, अंत्योदय सर्वे को लेकर चर्चा की गई। एवं हेल्थ व वेलनेस सेंटर आरोग्यम में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधित समस्त योजनाओं पर चर्चा की गई। तथा पर्यावरण को बचाने एवं गाँव को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु पंच सरपंच सचिव तथा ग्रामवासियो द्वारा शपथ ली गई।बैठक में विशेष रूप से अटल व्योहार सरपंच ग्रामपंचायत उमरिया पान, जागेश्वर प्रसाद सोनी उपसरपंच, सचिव सतीश गौतम,रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, पंच संतोष पौराणिक,गोरे चौरसिया,संतोष बर्मन,शिल्लू बर्मन, सूरज कोल, रामनाथ कोल,किस्सू चौरसिया,लखन बशोर,बंटी पटेल,पत्रकार अज्जू सोनी, सतीश चौरसिया सहित अनेकों ग्रामवासियो की उपस्थिति रही।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post