कटनी को जानो’’ ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के प्रति लोगों मैं बढ़ी रूचि

ग्रामीण खबर mp समाचार से जुड़ने के लिए
काल/व्हाट्सप्प करें-9977110734,9630105285

कटनी को जानो’’ ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के प्रति लोगों मैं बढ़ी रूचि

बहोरीबंद के आनंद कुमार साहू ने जीती बुधवार की प्रतियोगिता

कटनी:-कटनी को जानों प्रतियोगिता के प्रति नागरिकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी पूरे उत्साह के साथ कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शुरू कराई गई इस ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता के प्रति लोगों मे रूचि बढ़ी है। स्थिति ये है कि कटनी जिले से हजारों किलोमीटर दूर दूसरे प्रदेशों में बैठे नागरिक भी ऑनलाइन मोड की इस प्रतियोगिता मे अपना भाग्य आजमा रहे है। वे कटनी को जानने उतने ही उत्सुक नजर आ रहे हैं, जितने स्वयं कटनी के नागरिक है। इतना ही नहीं हजारों किलोमीटर दूर बैठे ये प्रतिभागी कटनी के पर्यटक स्थलों और गौरवशाली इतिहास को जानकर इससे संबंधित 10 सवालों का जवाब देकर पुरस्कार राशि जीतने की दौड़ मे शामिल रहते है।

 बहोरीबंद के रूपनाथ धाम को करीब से जाना

 ‘‘कटनी को जानो प्रतियोगिता’’ के शुरू होने के बुधवार को तृतीय दिवस आयोजित हुई वाली क्विज प्रतियोगिता बहोरीबंद के रूपनाथ धाम सहित सम्राट अशोक का शिलालेख, यहां मौजूद तीन कुडों, भव्य शंकर जी का मंदिर, 232 ईसा पूर्व में यहां सम्राट अशोक के आने की गाथा के पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के माध्यम से ही प्राप्त हुई।

               कटनी जिले का दबदबा

कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के 12 जून बुधवार के परिणाम आज सुबह 10 बजे घोषित परिणामों मे जिले के ही पांचों प्रतिभागियों ने बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में बाजी मारी। घोषित परिणाम अनुसार दर्शन नगर ग्राम बहोरीबंद के आनंद कुमार साहू ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके अलावा ग्राम भिटौनी पोस्ट पिपरौध की विशाखा लुनिया ने द्वितीय तथा भट्टा मोहल्ला कटनी निवासी काजल सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बाकल निवासी रौनक बर्मन एवं लखेरा कटनी निवासी प्रतिभा सोनी ने सांत्वना पुरस्कार जीते।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

तृतीय दिवस बुधवार को आयोजित कटनी को जानो प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गुरुवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री प्रसाद, जिला प्रशासन, का आभार जताया।उल्लेखनीय है कि विजेता प्रतिभागियों को कमशः 2 हजार, 15 सौ एवं 1 हजार की तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच सौ रुपये की राशि प्रदान की जाती है।


               चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
            मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post