मानव जीवन सुरक्षित रहें के क्षेत्र में कोई कोर कसर ना छोडे-विधायक श्री टण्डन
सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के तमाम प्रबंध क्रियान्वित होंगे-कलेक्टर
विश्व सिकल सेल दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा, सुना गया
विदिशा:-विश्व सिकल सेल दिवस पर आज जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सिकल सेल एनीमिया से बचाव के उपायो तथा पीड़ितो के उपचार हेतु किए जाने वाले प्रबंध एवं जांच पड़ताल के उपाय इत्यादि के संबंध में अतिथियों द्वारा विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।डिंडोरी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा जिला मुख्यालय के जनरल नर्सिग ट्रेनिंग सेन्टर में मौजूद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों सहित अन्य के द्वारा देखा सुना गया है।विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने जनरल नर्सिग ट्रेनिग सेन्टर में आयोजित सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और जागरूकता के लिए सभी स्तर पर संयुक्त प्रयास किए जाएं जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागो और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता हो। उन्होंने विदिशा जिले में चिन्हित सहरिया जनजाति बाहुल्य बस्तियों में विशेष शिविर आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी का परीक्षण अनिवार्य रूप से हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
विधायक श्री टण्डन ने कहा कि मानव जीवन सुरक्षित रहें यह हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सिकल सेल एनीमिया के चिन्हित मरीजो के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें इलाज हेतु तमाम सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।
विधायक श्री टण्डन ने कहा कि वर्तमान युग में सिकल सेल एनीमिया की वृद्धि को रोकने के लिए युवाजनो के विवाह के दौरान जन्मपत्री के साथ-साथ सिकल सेल एनीमिया की जांच पत्रक भी अनिवार्य रूप से उन सामाजिक संगठनों में मिलाए जाएं जहां सिकल सेल एनीमिया के बहुयात मरीज चिन्हांकित किए गए है।