मोबाइल रिचार्ज से लेकर मोबाइल नंबर पोर्टिंग तक, कल से होंगे कई बड़े बदलाव।
आज ही फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम
कटनी:-कल जुलाई महीने की शुरुआत होने जा रही है। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। इस बार भी एक जुलाई को देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आपको इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है।देश में हर महीने की शुरुआत में कई बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है। जुलाई महीने में क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, मोबाइल रिचार्ज, एसबीआई कार्ड, सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा, मोबाइल नंबर पोर्टिंग, LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और पैसों से जुड़े कई नियम शामिल हैं।
आइए जानते हैं एक जुलाई 2024 से कौन-कौन से अहम बदलाव होने हैं....
NPS सब्सक्राइबर्स के लिए नियमों में बदलाव
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी बदलाव किया है। यह बदलाव कल यानी 1 जुलाई से लागू होगा। नया नियम ग्राहकों को T+0 सेटलमेंट की सुविधा देगा। अब ग्राहकों को एक दिन में ही सेटलमेंट की सुविधा मिलेगी। यानी नए नियम के तहत एनपीएस ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट T+0 सिस्टम में शिफ्ट हो जाएगा।किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) राशि से उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी का लाभ मिलेगा।सेटलमेंट T+0 सिस्टम में शेयरों में होने वाले कारोबार का सेटलमेंट सेम डे हो जाता है। यानी शेयरों को तुरंत बायर्स के अकाउंट में टांसफर कर दिया जाएगा, जबकि फंड्स सेलर्स के खाते में जमा कर दिया जाएगा। जियो का रिचार्ज महंगा, 239 रुपए वाला प्लान अब 299 में,jio ने सभी तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट तक का इजाफा किया है। जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। कंपनी लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 5G का नया प्लान भी जारी किया है। दो नई सर्विस भी लॉन्च की हैं। नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी। अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए लेगी।84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए लेगी।अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ेंगे।
एयरटेल के रिचार्ज भी हुए महंगे
यदि आप एयरटेल (Airtel) की सिम ( SIM Card ) इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको जोर का झटका लगने वाला है। भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के बाद मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 परसेंट तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा कि वह 3 जुलाई 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी।
एलपीजी सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial PLG Cylinder ) की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है, लेकिन घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ये बदलाव
पेटीएम वॉलेट बैंक 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस राशि वाले और पिछले वर्ष या उससे अधिक समय में कोई लेनदेन न करने वाले निष्क्रिय वॉलेट बंद कर देगा। 1 साल से ज्यादा समय से जिस अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें शून्य शेष राशि है, 20 जुलाई, 2024 से बंद हो जाएंगे।
ATF और CNG-PNG रेट
माना जा रहा है कि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दामों में भी एक जुलाई से बदलाव किए जा सकते हैं। एटीएफ की कीमतें कम होने से हवाई यात्रियों को राहत मिलती है।
एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड रूल्स
1 जुलाई से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा। एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उन एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिस्ट जहां 15 जुलाई, 2024 से सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे...
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड
चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड इलीट
ओला मनी एसबीआई कार्ड
पेटीएम एसबीआई कार्ड
पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
रिलायंस एसबीआई कार्ड
रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
यात्रा एसबीआई कार्ड।
सिम कार्ड में भी होगा बदलाव
पोर्ट रूल TRAI 1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब आपकी सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
Vi ने भी बढ़ाई दरें
रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया यानी VI ने भी अपने प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ की दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। Vi की नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी।
VI का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 4 जुलाई से 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोजाना मिलता है।वहीं इसका एनुअल प्लान 2899 रुपये का है। इसकी कीमत बढ़ने के बाद यह प्लान 3499 रुपये का हो गया है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं।
जुलाई बैंक हॉलिडे
जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं। वहीं अगस्त 2024 महीने में बैंकों में कुल 9 दिन कामकाज नहीं होगा।