ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में आज पुष्पावती नगर बिलहरी पर पूॅछे जायेगे प्रश्न

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में आज पुष्पावती नगर बिलहरी पर पूॅछे जायेगे प्रश्न।

कटनी:-देश भर में लोकप्रिय कटनी को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिता की इस बार पुनः शुरूआत हो चुकी है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन इसे बेहतर प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर अपने किस्म की अनूठी इस ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का यह द्वितीय चरण है। इसके तहत मंगलवार 11 जून को कटनी के ऐतिहासिक पुष्पावती नगर बिलहरी के पुरावैभव और विरासत पर केन्द्रित सवाल ऑनलाईन प्रतियोगिता मे पूछे जाएगें जिसे 11 जून को प्रातः 10 बजे https://youtu.be/1vbBsU83यग

लिंक पर जाकर देखा व सुना जाकर पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देकर साढ़े पांच हजार रूपये की पुरस्कार राशि जीती जा सकती है।

      रोजाना आयोजित होगी प्रतियोगिता

कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कटनी जिले के गौरवपूर्ण इतिहास, विशेषताओं और विशेषकर कटनी के महत्वपूर्ण पर्यटन और प्राकृतिक स्थलों समूचे देश के आम जनमानस और नई पीढ़ी को परिचित कराना है। यह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता सोमवार 10 जून से शुरू हो चुकी है । शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर शेष सभी दिवस प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।

जिसमें  11 जून को प्रतियोगिता का कंटेंट और प्रश्न 11 जून की प्रातः 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागी को रात 12 बजे तक प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब सब्मिट करने होंगे। कटनी के बिलहरी रोचक जानकारियों से संबंधित एक लघु वीडियो फिल्म निर्धारित कंटेंट (जानकारी) ऑनलाइन साझा की जाएगी। साथ ही इस कंटेंट पर आधारित बहुविकल्पीय 10 प्रश्न ऑनलाइन प्रसारित किए जायेंगे। जिनके उत्तर प्रतिभागी को उसी दिन रात 12 बजे तक ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। अगले दिन सुबह 11 बजे परिणाम घोषित करने के साथ ही नया कंटेंट और नए 10 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रसारित किए जायेंगे। यह क्रम अवकाश दिवसों को छोड़कर अगले 12 दिनों तक जारी रहेगा।

प्रतिभागी  https://katni.nic.in/event/कटनी-को-जानो-प्रतियोगिता/   लिंक के जरिए प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता से संबंधित जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

         बिलहरी पर आज पूछे जायेंगेे प्रश्न

कटनी जिले के ऐतिहासिक पुरा संपदा और वैभव को समेटे जिला मुख्यालय कटनी से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित रीठी तहसील के अंतर्गत आने वाली पुष्पावती नगर बिलहरी से संबंधित प्रश्न ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में पूछे जायेंगे। इसकी लिंक मंगलवार प्रातः 10 बजे खुल जायेगी और इसमे डाले गए वीडियो फुटेज के आधार पर ही क्विज के प्रश्न आधारित होगें। इस वीडियो फुटेज मे प्राचीन पुष्पावती नगरी जो वर्तमान में अब बिलहरी के नाम से जानी जाती है उसकी सन 945 से लेकर अब तक के इतिहास मे दर्ज अतीत की स्वर्णिम गाथाओं के प्रस्तुतिकरण पर आसान सवाल पूछे गए है। राजा कर्ण द्वारा यहां निर्मित कराये गए 85 मंदिर और 13 बावडियों सहित बिलहरी मे स्थित प्राचीन किला, फांसीघर और चंडी देवी माता मंदिर का दृश्यांकन किया गया है।

जनश्रुति है कि इसी मंदिर पर राजा कर्ण प्रतिदिन पूजा अर्चना कर मता के प्रति श्रद्वावश उबलते तेल की कडाही मे स्वयं को समर्पित करते थे और चंडी माता उन्हे हर दिन नया जीवन प्रदान करती थीं। इसके बाद वो ढ़ाई मन सोने का दान करते थे।

प्रतिभागी का भारत का नागरिक होना जरूरी

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई बाध्यता प्रतिभागी के लिए निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

     रोजाना 5500 रूपये की पुरुस्कार राशि

प्रतिदिन प्रस्तुत सही जवाब के आधार पर रेंडमली विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान में आने वाले प्रतिभागी के लिए 2000 रूपए, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 1500 एवं 1000 सहित पांच-पांच सौ रुपए के दो सांत्वना पुरुस्कार राशि निर्धारित की गई है।

बच्चों और युवाओं के लिए लाभकारी है यह प्रतियोगिता

उल्लेखनीय है कि कटनी को जानो प्रतियोगिता बच्चों और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई और युवा पीढ़ी कटनी के कई अनछुए पहलुओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post