एसडीआरएफ टीम द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बाढ से बचाव संसाधनो का प्रयोगिक प्रदर्शन
बंगला घाट पर वोट में सवार होकर जायजा लिया
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से होेमगार्ड विभाग के माध्यम से बाढ के दौरान बचाव के किए जाने वाले उपायो और उपयोग में लाए जाने वाले संसाधनो का प्रयोगिक प्रदर्शन का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला के अलावा अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एसडीएम क्षितिज शर्मा भी मोटर वोट में बैठकर जारी प्रयोगिक प्रदर्शन का अवलोकन किया है।
एसडीआरएफ की टीम ने बेतवा नदी के बंगला घाट पर आयोजित संयुक्त प्रायोगिक प्रदर्शन में होमगार्ड विभाग को प्राप्त हुए बाढ बचाव संसाधनो का प्रदर्शन किया गया जिसमें गोताखोरो के द्वारा डूबने वालो का तत्काल बचाव तथा डूबे व्यक्तियों को खोजने सहित अन्य प्रक्रियाओं को प्रेक्टिकल के रूप में क्रियान्वित किया गया है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने मीडिया से संवाद के दौरान बतलाया कि जिले के 40-50 गांव व करीब 20 वार्ड बाढ से प्रभावित होते है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ के समय की आपदा के दौरान किए जाने वाले प्रबंधो का पूर्व रिहर्सल किया गया है। कंट्रोल रूम स्थापित हुए है। बाढ बचाव संबंधी सभी तैयारियां की जा चुकी है आज बंगला घाट पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा व बचाव उपकरणो का प्रयोगिक उपयोग किया गया है ताकि बाढ आपदा के दौरान उस समय किसी भी प्रकार की चूक ना हो पाए का हम सबका यही प्रयास होगा ताकि आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की हानि ना होने पाए।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए बरती जाने वाली सावधानियां खासकर बाढ आपदा के दौरान बचाव दलो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले संसाधनो का रिहर्सल किया गया है ताकि आपदा के पूर्व उपयोग में लाए जाने वाले संसाधन क्रियाशील है कि नहीं। उन्होंने बताया कि स्टेण्डर्ड प्रोटोकाल के तहत नागरिकों में जनजागरूकता लाने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के तहत आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है।
उपकरणो का निरीक्षण
बंगला घाट पर एसडीआरएफ होमगार्ड के के द्वारा बाढ से बचाव के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले संसाधन सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया था जिसें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य के द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया वहीं उपकरणो की कार्यप्रणाली के संबंध में संवाद कर जाना है। होमगार्ड की पीसी रशिम दुबे ने प्रदर्शित उपकरणो, गोताखोरो, उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री तथा बचाव रक्षा दल के द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी।