बसंत मिश्रा किसान संघ के तहसील अध्यक्ष आशीष चौरसिया बने तहसील मंत्री।
ढीमरखेड़ा:-भारतीय किसान संघ जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा की बैठक दिनांक 25/6/24 को उमरिया पान के मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता वर्षोंप्रांत तहसील ढीमरखेड़ा की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ।निर्वाचन अधिकारी एवं प्रांतीय अधिकारी नंदकिशोर परौहा, प्रहलाद पटेल, जिला मंत्री राजेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद,की उपस्थिति में बसंत मिश्रा को तहसील अध्यक्ष एवं आशीष चौरसिया को तहसील मंत्री निर्वाचित किया गया। निर्वाचन उपरांत दोनों पदाधिकारीयों सहित समस्त उपस्थित जनों ने बड़ी माई व कटरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर मैं जाकर दर्शन किया एवं आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस से वरिष्ठ मौजी लाल पौराणिक तथा किसान संघ के पूर्व अध्यक्ष चमन लाल काछी, कालूराम चौरसिया, भाजपा जिला मंत्री बिजय दुबे, जय प्रकाश चौरसिया,मीडिया प्रभारी पारस पटेल,बृजेश पटेल,रामजी व्यवहार, गया प्रसाद चौरसिया,दिनेश चौरसिया, विजय पटेल,सतीश चौबे, सेल्समेन अश्वनी कुमार शुक्ला,सहित समस्त भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेसित किया। जय जवान जय किसान जय बलराम जय हिंद के नारों के साथ बैठक को संपन्न कराया गया।।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734