कलेक्टर ने शिक्षक बनकर समय प्रबंधन विषय पर छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया।
कलेक्टर वैद्य ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम तहत उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं की क्लास ली।
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शिक्षक बनकर विदिशा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन कराकर मोटिवेट किया। कलेक्टर श्री वैद्य ने बच्चों को सफलता के गुरु मंत्र सिखाए और उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देकर अध्ययन करना चाहिए की बारीकियां से अवगत कराया।
कलेक्टर श्री वैद्य ने विशेष कर समय प्रबंधन विषय पर फोकस किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के विषय पर कई सारी बातें बताते हुए कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस महत्वपूर्ण समय को अच्छे कार्यों में लगाएं। उन्होंने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से कहा कि आज आप 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं आगे आप कॉलेज में एडमिशन लेंगे कोई बच्चा इंजीनियर बनेगा, कोई बच्चा डॉक्टर बनेगा या कोई बच्चा आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनेगा। इसलिए अभी से दैनिक दिनचर्या में समय प्रबंधन के महत्वता को ध्यानगत रखते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने समय प्रबंधन पर आधारित प्लानिंग विभिन्न बिंदुओं जैसे शिक्षा पर ध्यान, आत्मविश्वास, समर्पण, जिज्ञासा, मेहनत, धैर्य, स्वप्रेरणा, अनुशासन और लक्ष्य इन सभी बिंदुओं पर गहन प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को मोटिवेट कर जीवन में सफल होने के लिए इन सभी बिंदुओं को दैनिक दिनचर्या में शामिल कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो के विचार व्यक्त किये।
कलेक्टर श्री वैद्य ने समय प्रबंधन विषय पर अध्ययन करने के साथ-साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा पल्लवी विश्वकर्मा के द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने पर उन्होंने छात्रा की प्रशंसा भी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आईएएस, आईपीएस अफसर कैसे बने की जिज्ञासा भी व्यक्त की जिस पर उन्हें पूरी लगन और मेहनत के साथ अध्ययन करने की सलाह दी गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने शासकीय कन्या एमएलबी स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को आत्म विश्वास, पढने की विधियां, अध्ययन कैसे करें। लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रटने की अपेक्षा बेसिक सिद्धांत समझे ताकि जीवन भर स्मरणीय यादगार बनी रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने छात्राओं से संवाद कर उनके बेसिक आईक्यू को जानने के लिए सामान्य प्रश्न जैसे बारिश कब होती है, दिन और रात कैसे होते है से संबंधित भौगोलिक जानकारी, विज्ञान पर आधारित सिद्धांत गुरूत्वाकर्षण, गणितीय, अंग्रेजी बोलचाल इत्यादि के संबंध में चर्चा कर बच्चो को सीखने की प्रवृत्ति को कैसे उन्नत करें, याद कैसे रखे के संबंध में संक्षिप्त सदोउदाहरण दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने अपने स्कूली अध्ययनकाल पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी स्कूलो की किताबे एक सी होती है फिर कोई बच्चा मैरिट में आता है कोई फेल होता है किसी की सप्लीमेंटी आती है यह सब हमारी अध्यापन प्रक्रिया को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अध्ययन ही सबसे बडी पूंजी है और यह पूंजी प्राप्ति में किसी भी प्रकार की टालमटोल जैसी स्थिति नहीं होना चाहिए। मन लगाकर एकाग्रता से अध्ययन करने पर हम अपने आप को उस स्थान पर ले जा सकते है जिससे ज्ञान प्राप्ति में पीछे ना रहें। उन्होंने छात्राआंे के प्रश्नो को सहज और सरल भाषा में समझाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए मेहनत बहुत जरूरी है वह भी पूरी ईमानदारी के साथ। पढाई दिखावे का काम नहीं है बल्कि आत्मसात करने का है। इस दौरान उन्होंने असफल क्यों होते है पर भी गहन प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्राओं के अनेक प्रश्नोत्तर को सहज भाषा में देकर माॅटिवेट किया है।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने बरईपुरा में स्थित सीएम राइज स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को विज्ञान को खेल-खेल में कैसे सीखे पर मार्गदर्शन देते हुए बच्चो से संवाद किया और सही जबाव देने वाले को चाकलेट देकर पुरस्कृत किया है। इसी प्रकार जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियोे ने आवंटित स्कूल में पहुंचकर अध्यापन कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों को माॅटिवेट किया है।