पानी आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर ने कराया त्वरित निदान

 पानी आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर ने कराया त्वरित निदान

देवरी कछगवां और कन्हवारा को मिला पेयजल संकट से निजात

कटनी:-जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से उक्त शिकायतों की जांच कराकर पेज्यजल आपूर्ति बहाल कराई गई। जिससे ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली है।

नवीन नलकूप से मिल रहा देवरी कछगवां वासियों को पानी

विकासखंड कटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी कछगवां में पेयजल संकट गहराने संबंधी शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी तत्काल जांच कर निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए थे। जांच एवम् मौका निरीक्षण में पाया गया कि गांव में नलजल योजना के नलकूप का जलस्तर कम होने की वजह से नलजल योजना बंद हो गई थी। ग्रामीणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नवीन नलकूप खनन कर पाईपलाइन के माध्यम से टंकी जोड़कर नलजल योजना विधिवत संचालित की जाकर ग्रामीणों पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है।

  बदला ट्रांसफार्मर बहाल हुई पेयजल आपूर्ति

इसी तरह विकासखंड कटनी के ग्राम कन्हवारा पेयजल आपूर्ति बाधित होनें की खबर को  संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच और निराकरण के निर्देश उर्जा विभाग के कार्यपलन अभियंता दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में कार्यपालन अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि कन्हवारा में लगे 100 केव्हीए का ट्रांसफार्मर फेल हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर उक्त फेल ट्रांसफार्मर को बदलकर नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाकर ग्राम की पेयजल सप्लाई प्रारंभ करा दी गई है।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post