राजस्व अधिकारी अपने स्तर पर किसी भी प्रकार की पेडिंग ना रखे-कलेक्टर श्री वैद्य
सीमांकन, भू-अर्जन, खसरा खतौनी, नजूल भूमि, भू अभिलेख और सीमांकन की लंबित शिकायतों के निराकरण पर बल।
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उनसे कहा है कि अपने स्तर पर किसी भी प्रकार की पेडिंग ना रखें। शासन के महत्वपूर्ण कार्यो का समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रोे में अन्य विभागो के माध्यम से संपादित किए जाने वालेे कार्यो की ओर भी विशेष ध्यान दें ताकि अनुविभाग किसी भी मामले में पिछड ना पाए।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनो के निराकरण मामलो में पहली बार राजस्व व जिला ए ग्रेड सूची में शामिल होेने पर उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह गति बनाए रखे। राजस्व संबंधी प्रकरणो के निराकरण में ओर तेजी लाएं ताकि जिला प्रदेश मैं अव्वल हो सके।
कलेक्टर श्री वैद्य ने जिले को राजस्व वसूली का प्राप्त नवीन लक्ष्य बीस करोड़ की वसूली के लिए हेडवार किए जाने वाले प्रबंधो पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के मामले में गतवर्ष 13 करोड़ को बढाकर इस वर्ष बीस करोड किया गया है अतः राजस्व वसूली, बैक रिकवरी तथा वसूली के सभी हेड का ग्रामवार प्लान तैयार किया जाए ताकि किसी भी प्रकार के अवरूद्ध उत्पन्न ना हो सकें।
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि वर्षाकाल को ध्यानगत रखते हुए अति जलभराव क्षेत्रो मंक किसी भी प्र्रकार का नुकसान ना हो इसके लिए पूर्व में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है और उनका क्रियान्वयन आवश्यकता के अनुसार अविलम्ब हो। वर्षाकाल के दौरान आवश्यक दवाईयां सहित अन्य प्रबंध पर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री वैद्य ने आरबीसी 6(4) के प्रकरणो से संबंधित राशि पीड़ितो को शीघ्र मिले इसके लिए मांग पत्र समय पर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं वहीं पूर्व प्राप्त की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराएं ताकि राजस्व कार्यालय को प्रेषित किया जा सकें।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी राजस्व अधिकारियों खासकर एसडीएमो से कहा है कि सीमांकन संबंधी प्रकरणो का शीघ्रतिशीघ्र हर स्तर पर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। समय पर उक्त कार्य ना होने के कारण आवेदक सीएम हेल्पलाइन प्लेटफार्म पर शिकायते दर्ज करने लगते है अतः ऐसी स्थिति कहीं भी निर्मित ना हो का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि चरनोई भूमि का चिन्हांकन किया गया है। इस भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। चरनोई भूमि पर चारा संबंधी कार्यो के लिए गौ-शालाओं को आवंटित करने की प्रक्रिया नियमानुसार क्रियान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल के दौरान गौ-वंश बाहर विचरण ना करें इसके लिए गौपालको को ततसंबंध मैं आवश्यक जानकारी दी जाए साथ ही आवारा विचरण करने वाले गौ-वंशो को गौशालाओं में रखने के प्रबंध सुनिश्चित कराए जाए ताकि आवागमन के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना गौ-वंशो के कारण ना हो पाएं।
राजस्व बैठक में सीएम हेल्पलाइन (सामान्य प्रशासन, राजस्व) पीएम किसान, जायद गिरदावरी, स्वामित्व योजना, सीमांकन प्रकरण, भू-अर्जन की प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में की गई है। कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने मूलभूत कामो की ओर विशेष ध्यान दें। निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति के उपरांत अब राजस्व कार्यो में कसावट लाएं ताकि राजस्व संबंधी प्रकरणो का निराकरण तीव्र गति से हो सकें। उन्होंने सीमांकन संबंधी प्रकरणो का युद्धगति से समाधान करने पर बल दिया है साथ ही आगामी वर्षाकाल को ध्यानगत रखते हुए बाढ से बचाव के क्रियान्वित उपायो, आवश्यक सामग्री व संसाधनो का रिहर्सल कराने पर बल दिया है। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के बांधो, तालाबो के साथ-साथ नदी नालो में जल भराव की अपडेट स्थिति से अवगत रहें ताकि कहीं जल निकासी के कार्य किए जाने है तो निचली बस्ती के लोग प्रभावित ना हो। उन्होंने बाढ के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय रहवासियों से भी सतत सम्पर्क बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की घटनाएं घटित होने से पूर्व सूचनाओं की प्राप्ति हो सकें और उन्हंे नियंत्रित किया जा सकें।
कलेक्टर श्री वैद्य ने भू अर्जन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराए जाने के लिए भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उन्होंने सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज शिकायतों को 15 जून तक संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराए जाने पर बल दिया है। इसके साथ ही एनएच से संबंधित 17 शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की सूची प्राप्त कर किसानों से संवाद कर इन प्रकरणों का संतुष्टि से निराकरण कराएं बैठक में स्वामित्व योजना एवं डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण (डीसीएस) मौसम जायद वर्ष 2024-25 गिरदावरी की स्थिति के तहत जिले में क्रियान्वित कार्यों की भी समीक्षा की गई है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सीमांकन प्रकरणों का निराकरण व इससे संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि से निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित बटवारा, अविवादित बंटवारा सहित अन्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा कर प्रकरणों का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों, सीमांकन, भू-अर्जन, खसरा खतौनी, नजूल भूमि शाखा, भू अभिलेख शाखा के कार्यो की भी गहन समीक्षा की है।
अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में पुरानी वसूली लंबित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप राहत राशि के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक प्रकोप राहत राशि के मामलों में आवेदक से संपर्क कर पंचनामा बनाकर तीसरे दिवस ही राशि स्वीकृत कराई जाए।
कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष मैं आयोजित राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली, राहत, राजस्व न्यायालयीन प्रकरणो, भू-अर्जन प्रकरणो, विधानसभाओं में लंबित प्र्रश्नो की स्थिति, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (धारणाधिकार), शासकीय कार्यालयों के भवनो सहित अन्य कार्यो के लिए आवंटित भूमि के प्रकरणो की अद्यतन स्थिति, न्यायालयीन अवमानना के प्रकरण तथा जनसुनवाई सहित अन्य शिकायती प्रकोष्ठ से प्राप्त हुए आवेदन तथा सीएम हेल्पलाइन एवं लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत समय सीमा में निराकृत प्रकरणो का ब्यौरा, तहसीलवार लंबित आडिट कंडिकाएं इत्यादि की समीक्षा की गई है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर विनीता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन के राजस्व आवेदनो के निराकरण मामलो में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले एसडीएम, तहसीलदार को मौके पर प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित कियाा है।