जनशिक्षक सत्येन्द्र बागरी को मूलपद स्थापना खमरिया बागरी पदस्थापना का डीईओ ने दिया आदेश

 जनशिक्षक सत्येन्द्र बागरी को मूलपद स्थापना खमरिया बागरी पदस्थापना का डीईओ ने दिया आदेश।

कटनी:-जिला शिक्षा अधिकारी पी सिंह द्वारा जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत दशरमन संकुल में अस्थाई रूप से पदस्थ जन शिक्षक दीपक सिंह ठाकुर को तत्काल कछारगांव बड़ा संकुल अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला  खमरिया बागरी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल प्रचार कछारगांव बड़ा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया था जिसमें अंकित किया गया था कि सत्येंद्र सिंह ठाकुर की शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खमरिया बागरी में पदस्थापना है पत्र के परिपालन संबंधित सत्येंद्र सिंह ठाकुर की नवीन पद स्थापना अस्थाई रूप सीएसी जन शिक्षा केंद्र शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरमन में की गई थी अब लेकिन शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरमन मैं वर्ष 2021-22 में नवीन सीएसी सत्यदेव महोबिया की पदस्थापना हो गई है शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया बागरी में तीन शिक्षक कार्यरत है अशोक कुमार बागरी दिनेश कुमार पांडे और सत्येंद्र सिंह ठाकुर अशोक कुमार बागरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया बागरी में शिक्षक विहीन होने के कारण प्रभार पर है शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया बागरी  शिक्षक दिनेश कुमार पांडे रहते हैं सत्येंद्र सिंह ठाकुर को प्राथमिक शिक्षा को शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खमरिया बागरी में वापस करने के लिए पत्र लिखा गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्येंद्र सिंह ठाकुर को आदेश दिया गया है कि अपनी उपस्थिति तत्काल मूल पदस्थापना एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया बागरी दिया जाए अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो अनुपस्थित मानकर वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा

संकुल प्राचार्य दशरमन द्वारा सत्येंद्र सिंह ठाकुर को आदेश के परिपालन में अभी तक कार्य मुक्त नहीं किया गया है

          संयुका उईके बीईओ ढीमरखेड़ा

यह विषय मेरे संज्ञान में नहीं है उच्च अधिकारियों की जो भी निर्देश आदेश एवं पत्र जारी है  अवलोकन करने के पश्चात उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन कराया जाएगा।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post