पुलिस थाना विजयराघवगढ़ द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त।

 पुलिस थाना विजयराघवगढ़ द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा थाना विजयराघवगढ़ द्वारा की गई शराब रेड कार्यवाही

                 कार्यवाही का विवरण - 

दिनांक 27/06/2024 की दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की विजय कचेर निवासी ग्राम भैंसवाही के अपने घर की परछी में प्लास्टिक की बोरियो में 07 कार्टून में सफेद प्लेन शराब अवैध रूप से लाकर बेचने के लिए  छुपा रहा है सूचना पर विजयरघवगढ़ पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी विजय कचेर के क़ब्ज़े से कुल 63 लीटर देशी शराब कीमती 35000 रूपया की जब्त की गई। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर आरोपी के द्वारा शराब के संबंध में कोई भी बैध दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए बताया कि उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से रखना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 63 लीटर देशी शराब कीमती 35000 रूपया की शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही की गई।

                   उक्त कार्यवाही में - 

रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अर्जुन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post