नटेरन से भगवान सालकराम की बारात पहुंची गोरिया खेड़ा।
माता तुलसी जी से हुआ विवाह
हजारों बराती हुए बारात मे शामिल।
विदिशा:-नटेरन में साथ दिवसीय पंचकुंडीय यज्ञ एवम कथा वाचक रमा किशोरी के मुखारविंद से चल रही श्रीराम कथा का समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ और शाम को नटेरन भैरव जी महाराज की पावन नगरी नटेरन से भगवान सालिग्राम जी की बारात गोरिया खेड़ा के लिए रवाना हुई जिसमें जगह-जगह बारात का स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया वहीं प्रथम स्वागत मूडरा शेरपुर में किया गया
वहीं द्वितीय स्वागत भैरोबाग मे किया गया बारात में सभी भक्त भक्ति में रमे हुये भजन कीर्तन करते हुए गोरिया खेड़ा ग्राम पहुंचे जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया सभी बारातियों के भोजन की व्यवस्था की गई और सभी वेदिक मंत्र उच्चारण एवं रीति रिवाज के साथ है भगवान सालिग्राम जी और तुलसी माता जी का विवाह संपन्न किया गया जिसमें वर पक्ष से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री विशंभर दास जी (रामायणी जी महाराज ) मानस मधुर जी के शिष्य श्री जुगल किशोर जी महाराज नटेरन से बारात लेकर गोरिया खेड़े बधु पक्ष के श्री गुरुजी राम मनोहर दास जी महाराज के पास पहुंचे जिसमें संत समाज ब्राह्मण समाज और अन्य सभी समाजों हजारों की संख्या इस विवाह समारोह में उपस्थित हुये ।