प्रोजेक्ट पंख के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

 प्रोजेक्ट पंख के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

ड्रोन प्रशिक्षण से युवाओं के कैरियर की राह हुई आसान -विधायक संदीप जायसवाल

कटनी:-गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद एवं ज़िला योजना सदस्य दीपक टंडन सोनी की उपस्थिति में प्रोजेक्ट पंख के द्वितीय सत्र अन्तर्गत ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये ।ज़िले के युवाओं को ड्रोन तकनीक के विभिन्न उपयोगों एवं तकनीकी कौशल का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान कर तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु ज़िले के नवाचार प्रोजेक्ट पंख के द्वितीय सत्र का शुभारंभ संसद सदस्य, खजुराहो वी.डी.शर्मा के द्वारा, विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 08 जनवरी 2024 को किया गया । उक्त प्रशिक्षण सत्र में कुल 113 प्रशिक्षणार्थियों को नियमित क्लासरूम प्रशिक्षण के माध्यम से ड्रोन तकनीक की आधारभूत जानकारी, डीजीसीए द्वारा जारी ड्रोन रुल और दिशा निर्देशों का विस्तृत जानकारी, ड्रोन असेंबली और डिस-असेंबली लेवल का लाइव प्रैक्टिकल सेशन, एयरोडायनामिक्स एवं ड्रोन उड़ान के मूलभूत सिद्धांत, ड्रोन की बनावट एवं उसके विभिन्न पार्ट्स, ड्रोन की सरंचना, मरम्मत एवं रखरखाव का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही साथ प्रैक्टिकल सेशन में ड्रोन उड्ड्यन के हैण्ड्सऑन सेशन भी आयोजित कराये गए ।कार्यक्रम में विधायक श्री जायसवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्नत तकनीक के इस प्रशिक्षण से युवाओं के कैरियर की राहें आसान हुई हैं और इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर ज़िले के युवा कई अच्छी कंपनियों में नौकरी हासिल कर चुके हैं, जो की हर्ष का विषय है । युवाओं को नौकरी की तलाश में दूसरे शहर ना जाना पड़े और ज़िले में ही कौशल अनुरूप रोज़गार की उपलब्धता हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ।इस अवसर पर प्रोजेक्ट पंख के प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रोजेक्ट पंख में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों नें बड़ी गंभीरता के साथ ड्रोन तकनीक के सभी पहलुओं का ज्ञान प्रदान किया एवं इसी का परिणाम है कि आज वे इस नई विधा में महारत हासिल कर चुके हैं । प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ना केवल तकनीकी कौशल वरन् पर्सनालिटी डेवलपमेंट और जॉब सलेक्शन में भी प्रोजेक्ट पंख की टीम ने काफ़ी मदद की और निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया ।कार्यक्रम के दौरान ई गवर्नेंस के ज़िला प्रबंधक सौरभ नामदेव, सहायक प्रबंधक हेमंत चतुर्वेदी, नफ़ीस अहमद एवं बेसिल से प्रशिक्षक चेतना शर्मा, युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे ।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post