शासकीय कन्या महाविद्यालय में,रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

 शासकीय कन्या महाविद्यालय में,रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

 कटनी।शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना मिश्रा डॉक्टर प्रतिमा सिंह  रिचा दुबे के नेतृत्व मैं रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा छात्राओं को किसी भी तरह के नशे को न करने की बात कही गई और उन्हें बताया गया कि यदि हम किसी भी तरह का नशा करते हैं तो उसके आदि होकर हम अपने व्यक्तित्व का विकास नहीं कर पाते उन्होंने समस्त छात्राओं को नशा न करने हेतु शपथ दिलवाई सभी छात्राओं ने संकल्प लिया कि बिना तो स्वयं नाश करेंगे और ना ही अपने आसपास किसी को नशा करने देंगे और इस प्रकार स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण करने का प्रयास करेंगे प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें भविष्य में सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु प्रेरित कियाl छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने दुकानों  पर जाकर आम नागरिकों को भी नशा न करने हेतु प्रेरित किया छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति हेतु नारे भी लगाए गए lइस अवसर डॉ अशोक शर्मा डॉक्टर संजय कांत भारद्वाज, भीम बर्मन, डॉ वंदना चौहान, पूनम गर्ग, श्रद्धा वर्मा, सृष्टि श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ व छात्राओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post