सात वर्षों से फरार दोहरे,स्थाई वारंटी को माधव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 सात वर्षों से फरार दोहरे,स्थाई वारंटी को माधव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवम् स्टॉफ ने सात वर्षों से फरार चल रहे दोहरे स्थाई वारंटी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

वर्ष 2013 में आरोपी धीरज चौधरी पिता जोगेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी अमीरगंज मोहल्ला के पास थाना माधवनगर जिला कटनी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। जिसकी लगातार सुनवाई माननीय न्यायालय कृष्ण बुखारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में चल रही थी। प्रकरण की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वर्ष 2017 में उक्त आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया गया था जो लगातार फरार चल रहा था। जिसे थाना प्रभारी माधवनगर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सुचना मिलने पर अपनी टीम के साथ 18 जून की दरम्यानी रात वारंटी धीरज चौधरी के निवास स्थान पर दबिष दी गई। वारंटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे माधवनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे अब जेल भेज दिया गया है।

वारंटी की गिरफ्तारी में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, आर. सुनोज दुबे, आर. भानु पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post