मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैगा बाहुल्य ग्राम कारोपानी में बने भव्य आंगनबाड़ी भवन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया पोस्ट

 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैगा बाहुल्य ग्राम कारोपानी में  बने भव्य आंगनबाड़ी भवन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया पोस्ट

कटनी:-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत प्रधानमंत्री जन-मन योजना में शामिल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के  प्रकृति की गोद मे बसे विशेष जनजाति बैगा  बाहुल्य गांव कारोपानी में प्राकृतिक परिवेश के बीच नवनिर्मित भव्य और आकर्षक आंगनबाड़ी भवन की भव्यता और खूबियों को अपने आधिकारिक शासकीय सोशल मीडिया अकाउंट चीफ मिनिस्टर एम पी पर  रिपोस्ट किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ग (एक्स) पर आंगनवाड़ी भवन की भव्य और आकर्षक स्वरूप को प्रदर्शित करते जनसंपर्क एमपी के  शासकीय ग (एक्स) अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो पैकेज को रिपोस्ट किया है।

बताते चलें कि बैगा बाहुल्य विशेष जनजातीय गांव कारोपानी के आंगनबाड़ी केंद्र को कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वयं गोद लिया है और वे यहां के बच्चों से समय-समय पर मिलने भी आते रहे हैं।अब यहां के बैगा बच्चे इस भव्य आंगनवाड़ी भवन में  बैठकर  अपनी पसंद के नैसर्गिक और मनोरंजक वातावरण में अच्छी शिक्षा और पोषण प्राप्त करेंगे।

यह आंगनवाड़ी भवन स्लोपिंग रुफ पैटर्न पर बना है। इसकी दीवारें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पत्थर से बनाई गई है। बालकनी की रेलिंग में बांस का उपयोग किया गया है। साथ ही स्थानीय जनजातीय समाज की मान्यताओं ,परंपराओं और मूल्यों और उनकी भावनाओं के अनुरूप इस आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर इसके निर्माण में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध  भवन निर्माण सामग्री और संसाधनों का ही  उपयोग किया गया है। इस आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की कलेक्टर सदैव सतत समीक्षा करते रहे हैं।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post