आकांक्षी जिला एवं विकासखण्ड में सम्पूर्णता अभियान का क्रियान्वयन हरेक क्रियान्वयन बिन्दुओं के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त

 आकांक्षी जिला एवं विकासखण्ड में सम्पूर्णता अभियान का क्रियान्वयन हरेक क्रियान्वयन बिन्दुओं के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त

विदिशा:-नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलो एवं आकांक्षी विकासखण्डो के अंतर्गत संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन एक जुलाई से 30 सितम्बर तक संचालित करने के दिशा निर्देश प्रसारित किए है। उक्त अवधि में जिला एवं विकासखण्ड के लिए निर्धारित क्रमशः छह-छह संकेतको को संतृप्त करने हेतु समयबद्ध कार्यवाही की जानी है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने शनिवार को सम्पूर्णताः अभियान के क्रियान्वयन बिन्दुओं पर आधारित समीक्षा करते हुए संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियत अवधि 30 सितम्बर तक जिला एवं खण्ड स्तर पर जिन छह संकेतको का क्रियान्वयन किया जाना है उसमंे किसी भी प्रकार की चूक ना हो। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर चार जुलाई को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसी प्रकार आकांक्षी विकासखण्ड बासौदा में पांच जुलाई को जिला स्तरीय तर्ज के अनुरूप विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजन किया जाएगा कलेक्टर के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला स्तर पर जिन छह संकेतको की लक्षित संतृप्त तय अवधि में पूरी की जानी है उसमें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रथम तीन माह में प्रसव देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत कराया जाना है। टीकाकरण वाले बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है जिसमें नौ से 11 माह के तथा बीसीजी, डीटीपी 3 $ ओपीबी 3 एवं खसरा 1 इत्यादि शामिल है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण से संबंधित आईसीडीएस कार्यक्रम तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेेने वाली गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत आपूर्ति कराना, कृषि विभाग के द्वारा किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, शिक्षा विभाग के द्वारा माध्यमिक स्तर पर क्रियाशील सभी स्कूलों में विद्युत की सुविधा शत प्रतिशत उपलब्ध कराना वहीं शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्यपुस्तके शत प्रतिशत उपलब्ध कराने का कार्य 15 जुलाई तक पूरा किया जाना है। आकांक्षी विकासखण्ड बासौदा में जिन छह संकेतको का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त किया जाना है उनमें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पहली तिमाही के भीतर प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन हो, ब्लाक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत तथा लक्षित जनसंख्या के विरूद्ध उच्च तनाव के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत तथा पोषण अंतर्गत आईसीडीएस कार्यक्रम तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत उपलब्ध कराना। कृषि विभाग के द्वारा मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरूद्ध मृदा स्वास्थ्य कार्ड का शत प्रतिशत वितरण तथा सामाजिक विकास कार्यक्रम के तहत बासौदा विकासखण्ड में कुल एसएचजी के मुकाबले परिक्रामी निधि प्राप्त करने वाले एसएचजी को शत प्रतिशत वितरण शामिल है। 

तीन माह का एक्सन प्लान राज्य शासन द्वारा आकांक्षी जिलों व विकासखंडों के लिए निर्धारित संकेत की संतृप्त हेतु तीन माह का एक्शन प्लान बनाए जाने के निर्देश प्रसारित किए हैं जिसके अनुसार संबंधित विभागों के द्वारा एक्शन प्लान का क्रियान्वयन किया जाना है। जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिमा प्रगति अनुसरण करना जागरूकता एवं व्यवहारगत परिवर्तन के लिए अभियान चलाना एवं तेजी से क्रियान्वयन करना तथा फील्ड विजिट के माध्यम से प्रगति पर नजर रखना इत्यादि शामिल है। 

                    निर्देश

 राज्य शासन द्वारा नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी जिलों एवं विकास करो में निम्न अनुसार कार्यवाही क्रियान्वित की जाए जिसमें

- नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलाध्विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत नियत सूचकांकों की वर्तमान स्थिति तथा माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2024 तक के लक्ष्य निर्धारित कर वेब लिंक पर अपलोड किया जावे।

लक्ष्य अपलोड करने के उपरांत माहवार लक्ष्य पूर्ति के लिए विभागीय कार्य योजना, कार्यवाही का स्वरूप का विवरण अपलोड किया जावे।- अभियान की महत्वता एवं क्रियान्वयन की रूप रेखा से विभागीय जिला स्तरध्खण्ड स्तर के अधिकारी ध् कर्मचारियों तथा मैदानी अमले को प्रशिक्षित किया जावे तथा अभियान क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हर स्तर पर नियत की जावे।प्रत्येक सूचकांक के लिए विकासखण्ड व जिला स्तर के नोडल अधिकारी को अधिकृत किया जावे तथा इनके नाम व मोबाईल नं. की जानकारी जिला पंचायत कार्यालय को भेजी जावे।विभाग के जिला अधिकारी के द्वारा प्रति सप्ताह लक्ष्य की पूर्ति हेतु किये जा रहे कार्य की मॉनिटरिगं की जावे तथा पार्टनर एन.जी.ओ. की सहभागिता ली जावे।जिला स्तर पर उक्त सूचकांकों की प्रगति व विभाग द्वारा संपादित गतिविधियों ध् कार्यों की मॉनिटरिगं पाछिक रूप से की जावेगी। संबंधित प्रगति की जानकारी जिला ऽ अधिकारी द्वारा पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से की जावेगी।

उक्त सूचकांकों की सतृप्ति (ैंजनतंजपवद) के लिए आगामी माह जुलाई से सितम्बर 2024 तक संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निम्नानुसार गतिविधियां आयोजित की जावेगी रू-

संपूर्ण अभियान के तहत उत्सव ,यात्रा, सभा ,सर्वत्र, मेला एवं ज्योति गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। उपरोक्त अनुसार संपूर्णता अभियान आयोजन की 6 गतिविधियों के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में नीति आयोग द्वारा गतिविधियों का चयन कर अवगत कराया गया जिसका टेंप्लेट आकांक्षी जिला ब्लाक व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध करा दी गई है आयोजन के फोटोग्राफ्स अभियान क्रियान्वयन के संबंध में भी पृथक से वेब लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जिस पर जानकारी समय-समय पर दर्ज की जाएगी इसके अलावा अभियान क्रियान्वयन हेतु तीन माह का विभाग बार सूचकांक बार लक्ष्य तथा चिन्हित की गई गतिविधियों की जानकारी वेब लिंक पर तत्काल दर्ज कराई जाए तथा संपूर्णता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक वार की जाने वाली गतिविधियां स्थल चयन सहभागिता आदि की रूपरेखा सहित महावर कैलेंडर तैयार कर तीन दिवस में हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। 

कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, विदिशा एसडीएम  क्षितिज शर्मा, ग्यारसपुर एसडीएम  मनोज कुमार उपाध्याय, जिला संयोजक श्रीमती पारूल जैन समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post