पिछड़ी बस्ती प्रेम नगर के नई संजीवनी हास्पिटल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर किया जायेगा आयोजित।
कटनी:-विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश एंव सतना समरिटन हास्पिटल दोनों के संयुक्त तत्वावधान मे कटनी जिले को .मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनाना है इसी संदर्भ पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे तिलक काॅलेज रोड स्थित पिछड़ी बस्ती प्रेम नगर मे नवीन संजीवनी हास्पिटल पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कार्यक्रम किया जा रहा है.उक्त अवसर पर सतना समरिटन हास्पिटल डॉ जितेन्द्र शुक्ला, डॉ अरूण आर्या, सहायक वीरेंद्र सिंह एंव कटनी मुख्य जिला चिकित्सालय से सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी प्रभारी विजय सोनी,राष्ट्रीय पल्स पोलियो जिला कटनी प्रभारी नितिन तपा, जिला कटनी खंड विस्तार प्रशिक्षित बालेश्वर सिंह.सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सैनी सहित नवीन संजीवनी नर्स अंशी, समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित आंगन बाडी आशा कार्यकर्ता गौरी गोस्वामी सुलोचना सिंह, साबिया बेगम खान ने सभी प्रेम नगर वासियों और आसपास के लोगों को इस आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण का लाभ उठाकर अपने जीवन को सुखमय बनाए रखने की अपील की है अधिक से अधिक।