बहोरीबंद पुलिस की सट्टे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।
कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस डी ओ पी. स्लिमनाबाद अखलेश गौर के मार्ग दर्शन मैं दिनांक 26/06/24 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा स्टॉफ के साथ देवीस देकर सरगम गौंटिया पिता सुदर्शन गौंटिया, उम्र 22 साल निवासी मोहाई महगवाँ एवं राजकुमार भूमियाँ पिता देव सिंह भूमियाँ उम्र 39 साल निवासी कटहा मोहल्ला थाना बहोरीबंद को सट्टा पट्टी काटकर सट्टा खिलाते पकड़कर 480 रुपय जब्त कर धारा 4 सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 151, 107,116, (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
विशेष भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, स ऊ नि अनुराग पाठक, स ऊ नि मुनेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 511 ध्रुव सिंह, आरक्षक 710 आशुतोष सिंह, की विशेष भूमिका रही।