खुले में मांस मछली बेचने वालों को थाना प्रभारी ने दी शक्त हिदायत

 खुले में मांस मछली बेचने वालों को थाना प्रभारी ने दी शक्त हिदायत।

उमरियापान। खुले में मांस मछली का विक्रय रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत उमरियापान थाना प्रभारी सिद्दार्थ राय ने अपने स्टाफ के साथ उमरियापान स्थित खुले में मांस मछली का विक्रय करने वालों की दुकानों को चेक करते हुए थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में हिदायत दी है।

 थाना प्रभारी सिद्दार्थ राय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में खुले में मांस मछली का विक्रय पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने के लिए आदेशित किया था । थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ़ के साथ उमरियापान में खुलने वाली मांस मछली की दुकानों की जांच कर दुकानदारों को खुले में मांस मछली न बेचने की हिदायत दी है।  सभी दुकानदारों को दुकान में ऐसे पर्दे लगाने के लिए कहा गया है जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों को मांस मछली दिखाई ना दे । थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद मांस मछली की दुकानों को आगे भी चेक करते हुए नियमानुसार संचालित कराया जायेगा । यदि किसी दुकानदारों के द्वारा खुले में मांस मछली का विक्रय करते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post