वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्म,दिन वैश्य महासम्मेलन परिवार,द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया।

 वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्म,दिन वैश्य महासम्मेलन परिवार,द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया।

 कटनी:-वैश्य महासम्मेलन के मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्म दिवस 24 जून के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश भर में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई कटनी के द्वारा गिफ्ट सेंटर मेन रोड कटनी से पुलाव का वितरण किया गया जिसमें सभी इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हुए।

         आज के कार्यक्रम के विषय में युवा जिला अध्यक्ष हितेश बिलैया ने बताया कि आज का कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्म दिवस के उपलक्ष में बहुत समय से मनाते आ रहे हैं आज के दिन गरीब निर्धन असहाय लोगों की सेवा के लिए वैश्य महासम्मेलन की सभी इकाइयां मिलकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम करते हैं और इसी क्रम में आज का कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर कनकने प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी , वरिष्ठ सदस्य  रामदयाल गुप्ता चिकित्सा प्रकोष्ठ से प्रदेश संयोजक अशोक चौदह, जिला अध्यक्ष मनीष तिसौलिया , युवा संभाग अध्यक्ष रजत जैन युवा जिला प्रभारी  अग्रज लहरिया, युवा जिला अध्यक्ष हितेश बिलैया, प्रदेश महिला महामंत्री सीमा जैन महिला जिला अध्यक्ष दीपाली गुप्ता,विभा कंदेले जिला इकाई से विनय कंदेले गणेश गुप्ता युवा इकाई से कार्यक्रम के संयोजक अंशुल बहरे, अंकुर जैन, आशीष खेमका,सुधांशु जैन ,शोभित जैन, अल्केश केसरवानी, अनुज जायसवाल,सचित जैन, राहुल गुप्ता, अनुराग सोनी, श्रेयांश बरसैयां, दीपेश गुप्ता, मोहित छीरोलिया एवं बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग एकत्रित हुए एवं असहाय एवं गरीब लोगों को पुलाव का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई की तरफ से जिले के उपाध्यक्ष आशीष खेमका ने सभी का आभार व्यक्त किया।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post